मार्च में जियोनी ने ए1 मॉडल को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन का प्रदर्शन कंपनी ने जियोनी ए1 प्लस के साथ ही बार्सिलोनो में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान किया था। ऐसे में आशा थी कंपनी जियोनी ए1 के साथ ही ए1 प्लस को भी लॉन्च करेगी। परंतु उस वक्त कंपनी ने इसे नहीं उतारा लेकिन 91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अलगे महीने ए1 प्लस मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसी सीरीज में जियोनी द्वारा ए1 का छोटा संस्करण ए1 लाइट को भी पेश किया जा सकता है।
हमें यह जानकारी ऐसे सूत्रों से मिली है जो जियोनी ब्रांड से काफी करीब है और कंपनी के 2017 प्लान को काफी करीब से जानता है। उन्होंने हमें बताया कि जियोनी ए1 प्लस अब तक भारत में लॉन्च हो चुका होता लेकिन कंपनी जीएसटी इंप्लिमेंटेशन (कार्यन्वन) का इंतजार कर रही है। हालांकि इस फोन को जुलाई के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। जियोनी ए1 लाइट को भी लेकर तैयारी है लेकिन उसमें थोड़ा समय लग सकता है।
जियोनी ए1: स्टाइलिश लुक, शानदार कैमरा और बेहतर बैटरी बैकअप के बावजूद थोड़ा फीका
हालांकि कीमत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार जियोनी ए1 प्लस की कीमत भारत में 25,000 रुपये से 27,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं जियोनी ए1 लाइट को 15,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है।
जहां तक जियोनी ए1 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसे कंपनी ने पहले ही उजागर कर दिया है। मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किए गए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं बैक पैनल में आपको 13-मेगापिक्सल+5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलेगा। फोन में 6—इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है और यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी25 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमेरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 4,550 एमएएच की बैटरी दी गई है।
हालांकि फिलहाल जियोनी ए1 लाइट के बारे मे ज्यादा सूचना नहीं है। खबर के अनुसार यह ए1 का ही छोटा संस्करण होगा।