टेक ब्रांड Gionee ने आज लंबे अंतराल के बार भारतीय बाजार में फिर से वापसी की है। दो साल पहले 2018 में फाइनेंस की कमी के चलते जियोनी को अपने प्रोडक्शन पर ताला लगाना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर से मोबाइल बाजार में कुछ बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ यह कंपनी फिर लौटी है। इस बार जियोनी ने अपनी शुरूआत लो बजट वाले स्मार्टफोन Gionee Max से की है जिसे इंडियन मार्केट में सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। आईये जानते हैं जियोनी मैक्स में क्या है खास।
लुक व डिजाईन
Gionee Max को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फोन स्क्रीन के तीन किनारें जहां नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लगी है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। पावर बटन व वाल्यूम रॉकर जहां जियोनी मैक्स के दाएं पैनल पर दिए गए हैं वहीं उपरी पैनल पर 3.5एमएम जैक और नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Gionee Max को कंपनी की ओर से 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Spreadtrum 9863A चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए जियोनी मैक्स में आईएमजी8322 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम के साथ OPPO A53 इंडिया में लॉन्च, शुरूआती कीमत 12,990 रुपये
जियोनी मैक्स एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जो 2 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Gionee Max डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी डिजीटल कैमरा मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Gionee Max एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए जियोनी मैक्स में रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इंडिया कें इस फोन को ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है जिसे सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत पर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।