इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वैसे तो सबसे ज्यादा चाइनीज कंपनियों के फोन्स की बिक्री होती है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि इंडिया में लॉन्च होने वाले सभी चीनी फोन ग्राहकों को पंसद आते हों। शाओमी, रियलमी, वीवो और ओपो के अलावा कई और ऐसी कंपनियां हैं जो आज भी अपने फोन्स के दम पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों में से चाइनीज स्मार्टफोन मेकर जियोनी भी एक है। Gionee इंडिया में कमबैक करने के बाद काफी समय से ढेर सारे फीचर्स वाले शानदार फोन्स को पेश कर रही है, जिनकी कीमत भी कम है। इंडियन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पिछले महीने अपने एक नए और शानदार फोन Gionee Max Pro को 6,999 रुपए में पेश किया था और इसके कुछ दिन बाद ही यह फोन हमारे पास रिव्यू के लिए पहुंचा। लगभग 15-20 दिनों तक हमने इस फोन को इस्तेमाल किया और इस दौरान हमने जो फोन के बारे में जाना उसे आपसे साझा कर रहे हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आप इस रिव्यू को पढ़ कर ये तय कर सकते हैं कि ये फोन कैसा है।
फोन का रिव्यू पढ़ने से पहले आप नीचे तीन-तीन प्वाइंटर में फोन की खूबी और खामी भी देख सकते हैं।
खूबी:
- बैटरी
- रिवर्स चार्जिंग
- डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन
खामी:
- कैमरा परर्फोमेंस
- ओल्ड एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
- ऑक्टा-कोर यूनिसोक 9863A प्रोसेसर
डिजाइन है साधारण
बजट कैटेगरी के डिवाइस में भी नॉच स्टाइल को पेश करने का एक चलन सा बन गया है। आज मार्केट में Realme और Xiaomi के फोन नॉच स्टाइल के साथ आ मौजूद हैं। वहीं, Gionee Max Pro को भी कंपनी ने यू शेप नॉच पर बनाया है। नॉच होने के बाद भी फोन के टॉप पर थोड़े मोट बेजल दिखाई देते हैं। वहीं, फोन की स्क्रीन के लेफ्ट और साइड में भी बेजल को देखा जा सकता है। फोन के बॉटम पर मोटो चिन पार्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा डिवाइस के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। इसके अलावा लेफ्ट साइड में सिम ट्रे व डेडिटकेट गूगल असिस्टेंट बटन मौजूद है। इसके साथ ही फोन के नीचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है। हैंडसेट का रियर प्लास्टिक बिल्ड है, जिसमें डुअल कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मौजूद है। कुल मिलाकर कहें तो फोन के डिजाइन में नयापन भले ही न हो लेकिन प्राइस देखने के बाद आपको अच्छा लगेगा। वहीं क्वालिटी भी ठीक-ठाक है।
डिसप्ले ठीक-ठाक
Gionee Max Pro में 6.52 इंच की HD+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। डिसप्ले की डिजाइन ड्यूड्रॉप है और इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन की स्क्रीन बड़ी तो है लेकिन, काफी आम से ही। कुल मिलाकर कहें तो फोन की डिसप्ले ठीक-ठाक सी है। इस फोन की स्क्रीन पर हमने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों से HD कंटेंट को स्ट्रीम किया तो रिजल्ट मिला-जुला ही दिखाई पड़ा। लेकिन, अगर आप इस फोन पर एक बिना नॉर्मल वीडियो प्ले करते हैं तो आपका एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहेगा।
बैटरी में भरपूर पावर
जियोनी मैक्स प्रो में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियत है। बड़ी बैटरी के साथ ही फोन की खास बात है कि यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा था कि फोन की बैटरी 60 घंटे का पावर बैकअप देती है। वहीं, हमने जब इस फोन को फुल चार्ज करने की कोशिश की तो इसे लगभग 2.30 घंटे का समय लगा। वहीं, बैटरी बैकअप के मामले में फोन काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है। फुल चार्ज करके इसे आप डेली के इस्तेमाल के दौरान लगभग 2 दिन तक चला सकते हैं। वहीं, ज्यादा हेवी यूज में ये पूरे दिन आराम से चलेगा, जिसमें आप गेमिंग, यूट्यूब वीडियोज, म्यूजिक और वेब ब्राउजिंग कर सकते हैँ।
परर्फोमेंस…
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर Spreadtrum 9863A चिपसेट मिलता है। एक बजट कैटेगरी के फोन में आने वाला यह प्रोसेसर एआरएम कॉर्टेक्स-ए 53 की तुलना में, प्रोसेसर के प्रदर्शन में 20% सुधार के साथ आता है। अगर आप फोन का इस्तेमाल नॉर्मल करते हैं तो यह आपको निराश नहीं करेगा। लेकिन, अगर आप बजट कैटेगरी के इस फोन से ज्यादा उम्मीद लगा रहे हैं तो यह आपको निराश कर सकता है। ज्यादा हैवी ऐप्स और गेम का इस्तेमाल करने के दौरान फोन थोड़ा लैग होगा।
इसके अलावा स्टोरेज की बात करें तो फोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है। मुझे लगता है कंपनी को कम से कम 64GB स्टोरेज देनी चाहिए थी। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
कैमरा डे-लाइट में करता है इंप्रेस
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ बोकेह समेत कई फीचर्स मिलेंगे। मेरे टेस्ट के दौरान फ्रंट कैमरा से क्लिक की गईं फोटो ठीक ठाक थी। लेकिन, डे-लाइट में क्लिक की गई फोटो का रिजल्ट काफी शानदार रहा। हालांकि, लो लाइट में बिना फ्लैश के बिना फोटो ज्यादा बेहतर नहीं आई।
निष्कर्ष
अगर आप कम बदट में दमदार बैटरी के साथ किसी फोन को लेने की सोच रहे हैं तो Gionee Max Pro एक शानदार फोन कहा जा सकता है। महज 6,999 रुपए में 6,000एमएएच बैटरी के साथ आने वाला यह फोन पावर बैकअप के मामले में शानदार है। फोन का डिजाइन भी ठीक-ठाक और कैमरा ओके है। इन सबके बाद परफॉर्मेंस ओके कहा जा सकता है। ऐसे में निष्कर्ष के तौर पर कहा जा सकता है कि यदि आप गेमिंग के लिए फोन लेना चाहते हैं तो फिर यह आपके लिए नहीं है परंतु एक अच्छा फोन जिसमें लंबी बैटरी बैकअप हो तो फिर यह ठीक है। इस प्राइस ब्रैकेट में आप पोको सी3 और रियलमी सी11 को भी देख सकते हैं।