अभी हाल में ही जियोनी एस9 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं कंपनी फिर से एक नए डिवाइस के लॉन्च का प्लान बना रही है। हाल में चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर टेना पर इस फोन को देखा गया है। हालांकि यहां फोन का नाम नहीं बताया गया है लेकिन मॉडल नंबर देखा जा सकता है। टेना पर जियोनी जीएन5005 स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है और यहां फोन के कई स्पेसिफिकेशन भी उपलब्ध हैं।
जियोनी जीएन5005 में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही लिस्ट किया गया फोन आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि यह फोन किस चिपसेट पर रन करता है इस बारे में जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन मैमोरी देखा जा सकता है।
हेलियो पी10 प्रोसेसर के साथ जियोनी का डुअल कैमरा वाला एस9 हुआ लॉन्च
लिस्ट किए गए फोन में 3जीबी की रैम मैमोरी के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। हालांकि एक्सपेंडेबल मैमोरी के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है और फोन में 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
यहां फोन के डायमेंशन भी उपलब्ध हैं। फोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 144.3×70.5×8.6 एमएम है। इसके साथ ही वजन 140 ग्राम है। हालांकि कंपनी ने अब तक यह जानकारी नहीं दी है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा।
20 एमपी फ्रंट कैमरे के साथ वीवो वी5 लॉन्च
हाल में लॉन्च जियोनी एस9 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 1920×1080 पिक्सल्स वाला 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी है। इसकी मैमोरी क्षमता 64जीबी है जबकि 128 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट भी है। एस9 के बैक पैनल पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल डुअल कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी लेने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है।
जियोनी एस9 में 4जी वोएलटीई सपोट है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के नाम पर वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं।