पिछला साल यदि देखें तो जियोनी के लिए बहुत खास नहीं कहा जा सकता। यदि जियोनी ए1 को छोड़कर कोई भी मॉडल ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पाया। परंतु ऐसा लगता है कि कंपनी इस साल जरूर सुर्खियां बटोरेगी। आज जियोनी ने एक साथ दो मॉडल का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने जियोनी एफ205 और जियोनी एस11 लााइट को उतारा है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि दोनों मॉडल कम रेंज में पेश किए गए हैं और दोनों में आपको बेज़ल लेस डिसप्ले देखन को मिलेगा।
जियोनी एफ305 की बात की जाए तो इसमें आपको 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले देखने को मिलेगा। फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.45-इंच की एचडी+ डिसप्ले है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट पर कार्य करता है और इमसें 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। जियोनी एफ205 को ओमिगो ओएस 5.0 पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 पर आधारित है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो जियोनी एफ205 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में अपको 4जी वोएलटीई सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा वाईफाई और ब्लूटूथ भी है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसे इसमें 2,670एमएएच की बैटरी दी है। भारतीय बाजार में यह फोन 8,999 रुपये में उपलब्ध है। एलजी जी7 थिंक की प्रेस इमेज लीक, देखें कैसा है यह फोन
जियोनी एस11 लाइट की बात की जाए तो यह ताकतवर फोन है। इसमें आकपो 5.7-इंच का फुल व्यू डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने इसे 720 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
जियोनी एस11 लाइट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस फोन में भी मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। जहां तक फोटोग्राफी की बात है तो कंपनी ने इसे डुअल कैमरे के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन 13-एमपी + 2-एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के मामले में भी यह खास है। फोन में 16-एमपी का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। डुअल कैमरा और बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ शाओमी मी 6एक्स, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
यह फोन ओमीगो 5.0 ओएस पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 3,030 एमएएच की बैटरी दी गई है।
जियोनी एस11 लाइट की कीमत 13,999 रुपये है और इस बजट में फोन को शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो से कड़ी टक्कर मिल सकती है।