विराट कोहली बने जियोनी के ब्रांड ऐम्बेसडर

अभी अक्सर टीवी पर जियोनी के विज्ञापन मे क्यूट आलिया भट्ट दिखाई देती होंगी। परं​तु आपको बता दूं कि अब जियोनी मोबाइल के विज्ञापन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी दिखाई देने वाले हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आज कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है।

10 दिनों में 10 मिलियन डाउनलोड के साथ ‘भीम’ ऐप ने रचा इतिहास

इस बात की घोषणा करते हुए जियोनी इंडिया के सीईओ तथा एमडी ​अरविंद आर वोहरा ने कहा कि भारत विश्व में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। विराट कोहली तथा आलिया भट्ट देश के सबसे बड़े यूथ आईकन है ​और जियोनी इन्हें आपने साथ जोड़कर भारत में मुस्कान के साथ करोड़ो जवां दिलों में अपना बेंचमार्क सेट करेगी।

virat-gionee-1 91Mobiles

इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मै जितनी गंभिरता और उत्साह के साथ अपना खेल खेलता हूं उसी तरह ही मैं अपने पार्टनर का भी चुनाव करता हूं। जियोनी में पैशन, संकल्प, कुछ नया करने और आगे बढ़ने की चाह है। ये वे सारे गुण हैं जो मैं एक ब्रांड में देखना चाहता हूं। यही वजह है​ कि मैं जियोनी ब्रांड के साथ जुड़कर मै बेहद खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

रिलायंस जियो या आईडिया के साथ वोडाफोन का विलय हो सकता है

​गौरतलब है कि जियोनी भारत में 500 से ज्यादा रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रही है तथा साथ ही कंपनी का लक्ष्य आने वाले 6 महीनों में देश के मोबाईल उद्योग में अपना शेयर 5 प्रतिशत तक अधिक बढ़ाना है।