Google इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। इन दिनों गूगल का एनुअल वर्कशॉप चल रही है। इस वर्कशॉप में गूगल ने हाल में लेटेस्ट मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म Android 12 लॉन्च किया है। वहीं बीते कई दिनों से गूगल के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी सामने आ रही हैं। अब नई रिपोर्ट में Google के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे जानकारी सामने आ रही है। गूगल के इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें डिस्सेपयरिंग अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। गूगल ने इस स्मार्टफ़ोन के लिए 23 पेज का पेटेंट भी फाइल किया है। इसमें कंपनी के अंडर स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया है। यहां हम आपको गूगल के इस फोन और अंडर स्क्रीन कैमरा के बारे में बता रहे हैं।
गूगल की अंडर स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी
गूगल की अंडर स्क्रीन कैमरा की बात करें तो इसमें कैमरा सेंसर एक छोटी सेकेंड स्क्रीन के पीछे दिया गया है। इस छोटी दूसरी स्क्रीन और कैमरा सेंसर के बीच में प्रिज्म या फिर मिरर दिया गया है। जब फ्रंट कैमरा की जरूरत होगी तो यह प्रिज्म स्विंग करेगा और कैमरा सेंसर सामने आ जाएगा। इसके साथ ही जब कैमरा की जरूरत नहीं होगी तो यह छोटी स्क्रीन कैमरा सेंसर को कवर कर देगा। इससे फुल स्क्रीन डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा। यह भी पढ़ें : Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन का लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन, देखें Photos
यह कैमरा मॉड्यूल इस डिस्प्ले में 2 से 3mm की जगह घेरता है। संभव है कि इस सेंसर के साथ और भी सेंसर दिया जा सकता है जो प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंस या फिर IR सेंसर हो सकता है। इस स्मार्टफ़ोन में बायोमेट्रिक फेस स्केनिंग भी दिया जा सकता है। जो इससे पहले गूगल ने अपने Pixel 4 और Pixel 5 स्मार्टफ़ोन में भी दिया था। यह भी पढ़ें : सबसे पावरफुल प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ आ रहा Samsung का नया और धमाकेदार फोन, जानें इसके बारे में
गूगल की यह टेक्नोलॉजी Pixel 6 स्मार्टफोन में नहीं दी जाएगी। अकटकलें है कि गूगल Pixel 6 स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। गूगल का अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी अगले साल 2022 में लॉन्च होने वाले Pixel 7 स्मार्टफोन में या फिर कंपनी के foldable Pixel स्मार्टफोन में दिया जा सकात है।
खबरों की माने तो Samsung इस साल लॉन्च होने वाले अपने स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 में अंडर डिस्प्ले कैमरा ऑफर करेगी। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक कई कंपनियां अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर वाले बेहतर स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि, ZTE Axon 20 स्मार्टफोन में हमें अंडर स्क्रीन कैमरा देखने को मिल चुका है जिसमें इमेज क्वालिटी उतनी बेहतर नहीं थी।
Source – Lets Go Digital