सर्च इंजन गूगल ने पिछले साल स्मार्टफोन मार्केट में अपने गूगल पिक्सल के लेटेस्ट सीरीज के पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल को पेश किया था। वहीं, कुछ समय पहले से पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल के सस्ते वर्ज़न यानी इनके लाइट वर्ज़न को लेकर लीक व जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं, अब कंपनी की वेबसाइट पर इसके एक वेरिएंट यानी Pixel 3a की झलक देखने को मिली है।
सबसे पहले इस The Verge पर स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार गूगल की वेबसाइट पर गलती से नए पिक्सल डिवाइस Pixel 3a का पेज लाइव देखने को मिला और इसके डीटेल्स भी सामने आ। इस डिवाइस को लेकर पहले भी कई लीक व जानकारियां सामने आई हैं। लेकिन, यह पहली बार है जब इस डिवाइस की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई हो। इसे भी पढ़ें: गूगल के सस्ते पिक्सल 3ए एक्सल और पिक्सल 3ए में होंगी यह खूबियां, मिड-रेंज सेगमेंट में देंगे चुनौती
हालांकि, गूगल ने थोड़ी ही देर में यह जानकारी अपनी वेबसाइट से हटा ली। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाई दिए स्क्रीनशॉट्स की मानें तो यह Pixel 3a स्मार्टफोन के कंपनी ‘Pixel Buds’ और 3a डिवाइस के लिए खास ‘Pixel 3a Case’ भी पेश कर सकती है।
इससे पहले सामने आई लीक के अनुसार Pixel 3a एक में 5.6-इंच स्क्रीन दी जाएगी जो कि ओएलईडी डिसप्ले के साथ आएगी। वहीं, दूसरे लाइट वर्जन यानी 3a XL में 6-इंच डिसप्ले मौजूद होगी। इसके अलावा इन फोन के कलर वेरिएंट की जानकारी भी सामने आई थी, जिसके अनुसार फोन को क्लियरली वाइट, जस्ट ब्लैक और बियॉन्ड ब्लैक एंड वाइट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भी देखें: चार कैमरे और पंचहोल डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता गूगल पिक्सल 4 साथ में होंगे यह खास फीचर्स
इससे पहले लीक के अनुसार पिक्सल 3 के लाइट वर्जन को गूगल द्वारा 4जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई गई है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार पिक्सल 3 लाइट के बैक पैनल पर जहां एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,915एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात इस लीक में कही गई है।
बता दें कि हाल ही में गूगल पिक्सल 4 के बारे में काफी जानकारी सामने आई थी। जानकारी के अनुसार गूगल पिक्सल 4 में फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पंचहोल डिसप्ले दिया जा सकता है। पंचहोल डिसप्ले हम अब तक हॉनर और सैमसंग के फोन में देख चुके हैं। हालांकि, लीक इमेज में फिंगरप्रिंट स्कैनर नजर नहीं आ रहा। यानी उम्मीद की जा सकती है कि फोन में इन-डिसप्ले फोन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इससे पहले यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर नजर आया था। गीकबेंच पर गूगल पिक्सल 4 ने सिंगल कोर टेस्ट में 744 और मल्टिकोर टेस्ट में 3201 प्वाइंट्स स्कोर हासिल किए थे।