प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड यानी पबजी गेम की लोकप्रियता आज किसी से छुपी नहीं है। वहीं, हाल ही में मोबाइल पर आए Call of Duty भी यूजर्स के बीच काफी पंसद किया गया था। लेकिन, गूगल को इस गेम के अलावा इंडियन एयरफोर्स का विडियो गेम Indian Air Force: A Cut Above पसंद आया है। इसलिए इस गेम को गूगल ने Best Game-2019 के ‘यूजर्स चॉइस गेम’ कैटिगरी में नॉमिनेट किया है।
इस सफलता के बाद भारतीय एयरफोर्स काफी खुश है। सफलता से खुश होते हुए एयरफोर्स ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से यूजर्स से अपील की है कि वह इस 3D गेम को जिताने लिए वोट करें, जिससे यूजर्स चॉइस गेम कैटिगरी 2019 का मेडल इस गेम को मिले। इस गेम में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की लुक वाला प्लेयर प्लने उड़ाता है।
गौरतलब है कि इस साल 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने हवाई हमलों की कोशिश की थी। इसके बाद भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई में अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया और अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। अभिनंदन लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहे और इसके बाद पाकिस्तान से वह रिहा होकर इंडिया आए।
IAF's Video game- 'Indian Air Force: A Cut Above' has been selected by #Google to compete for 'Best Game-2019' in 'Users Choice Game' category.
To vote, click https://t.co/wBJSYuxRgf
Or
Go to Play Store – Users Choice Game – Select IAF game & VOTE.#LetsPlay #iafmobilegame pic.twitter.com/eEGaCT1nTe— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 19, 2019
बता दें कि अभिनंदन के रिहा होन के बाद इस मोबाइल गेम को इसी साल 31 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इस गेम का मकसद था कि वह युवाओं को इंडियन एयरफोर्स की तरफ आकर्षित करे, जिससे देश सेवा जा जज्बा जागे। इस बात को पूर्व एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने गेम को लॉन्च के समय कहा था।
गौरतलब है कि गेम को लॉन्च हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं। लेकिन, इसमें यूजर्स को अपना फैन बना दिया है। प्ले स्टोर पर अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। हालांकि, डाउनलोडिंग के मामले में यह अभी पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी से काफी पीछे है।
यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल गेम है, जिसमें प्लेयर्स को इंडियन एयरफोर्स द्वारा किए जाने वाले कॉम्बैट मिशन्स का शानदार वर्चुअल एक्सपीरियंस मिलता है। गेम में प्लेयर्स को असली पायलट का फील दिलाने की कोशिश की गई है।
गेम खेलने वाले प्लेयर्स को फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर उड़ाते हुए दुश्मन को खत्म करना होता है। गेम में एयरफोर्स में मौजूद अलग-अलग तरह के एयरक्राफ्ट को उपलब्ध कराया गया है जिसे प्लेयर्स यूज कर सकते हैं।