टेक दिग्गज़ कंपनी गूगल पिछले दो सालों से अपने खुद के एंडरॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। पहले गूगल पिक्सल और फिर गूगल पिक्सल 2 ने अपनी शानदार लुक, दमदार स्पेसिफिकेशन्स के दम पर स्मार्टफोन बाजार में बड़े बड़े ब्रांड्स को टक्कर दी है। गूगल पिक्सल की फोटोग्राफी को टेक एक्सपर्ट्स बेहद ही उम्दा मानते हैं। इस साल भी सफलता को दोहराने के मकसद से गूगल कल अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पिक्सल 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। पिक्सल 3 के ग्लोबल लॉन्च से पहले ही इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है।
गूगल पिक्सल 3 को लेकर एमएसपी ने एक रिपोर्ट लिखी है जिसमें दावा किया गया है कि गूगल इंडिया अपने आगामी हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को अक्टूबर की 22 तारीख को भारत में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के अनुसार 22 अक्टूबर को पिक्सल 3 के साथ ही पिक्सल 3 एक्सएल स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया जाएगा। लीक के अनुसार गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल स्मार्टफोन 22 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होकर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल में बेचा जा सकता है। गौरतलब है कि गूगल के पहली दोनों जेनेरेशन के पिक्सल स्मार्टफोन भी फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध हुए थे। उम्मीद है कि आॅनलाईन प्लेटफार्म पर ये फोन जहां फ्लिपकार्ट पर बिकेंगे वहीं कंपनी इन्हें आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।
नोकिया 7.1 प्लस आ रहा है भारत, वीडियो टीज़र आया सामने
आपको बता दें कि गूगल कल न्यूयार्क में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इसी ईवेंट के माध्यम से कपंनी ने दोनों नए स्मार्टफोन पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल अंर्तराष्ट्रीय बाजर में कदम रखेंगे। इस ईवेंट न्यूयार्क में सुबह के 11 बजे शुरू होगा जो भारतीय समयानुसार तकरीबन रात के 8 बजकर 30 मिनट का होगा। गूगल अपने ग्लोबल लॉन्च ईवेंट को पूरे विश्व में लाईव स्ट्रीम के जरिये आॅनलाईन दिखाने वाली है। यदि आप भी गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल के लॉन्च ईवेंट को लाईव देखना चाहते हैं जो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें