गूगल की पिक्सल सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन पिक्सल 3 एक्सएल को लेकर हाल ही में जानकारी मिली थी कि यह स्मार्टफोन 4 अक्टूबर को टेक बाजार में कदम रख सकता है। फोन की लॉन्च डेट नोकिया की कनाडाई आॅफिशियल वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग से हुई थी। वहीं आज एक बड़े लीक में पिक्सल 3 एक्सएल की अनबॉक्सिंग वीडियो भी सामनें आ गई है। इस वीडियो में गूगल पिक्सल 3 एक्सएल को फोन बॉक्स व सभी एक्सेसरीज़ के साथ दिखाया गया है। अनबॉक्सिंग वीडियो में पिक्सल 3 एक्सएल की लुक, डिजाईन व फीचर्स की जानकारी मिली है।
रेडिट वेबसाइट पर गूगल पिक्सल 3 एक्सएल की अनबॉक्सिंग वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में फोन को बॉक्स से बाहर निकालते हुए बॉक्स में मौजूद सभी एक्सेसरीज़ दिखाई गई है तथा पिक्सल 3 एक्सएल फोन के डिजाईन के साथ ही इसकी सेटिंग मैन्यू में मौजूद स्पेसिफिकेशन्स भी नज़र आई है। सबसे पहले बॉक्स की बात करें तो पिक्सल फैन्स को यह जानकर खुशी होगी कि इस फोन में आॅडियो जैक भी दिया गया है। आपको बता दें कि पिक्सल 2 एक्सएल में आॅडिया जैक नहीं था।
फोन बॉक्स में सबसे उपर गूगल के आने वाले हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन को रखा गया है। गूगल पिक्सल 3 एक्सएल के बॉक्स में ईयरफोन दिया गया है जिसकी वायर यूएसबी टाईप-सी की है। बॉक्स में यूएसबी टाईप-सी और 3.5एमएम जैक का कनेक्टर भी दिया गया है जो फोन में 3.5एमएम वाले अन्य हेडफोन अटेच करने की सुविधा देता है। बॉक्स में ओटीजी कनेक्टर भी रखा गया है।
गूगल पिक्सल 3 एक्सएल को बड़ी बेजल लेस डिसप्ले पर दिखाया गया है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद है। फोन की सेटिंग्स से पता चला है कि यह फोन 1440+ पिक्सल सपोर्ट करता है। बॉक्स में मौजूद फोन पिक्सल 3 एक्सएल का 4जीबी रैम वेरिएंट है। फोन में एंडरॉयड का लेटेस्ट ओएस वर्ज़न एंडरॉयड 9 पाई दिया गया है तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट मौजूद है।
गूगल पिक्सल 3 एक्सएल की फोटो में फोन की नॉच में दो सेंसर नज़र आ रहे हैं जो डुअल सेल्फी कैमरा सेंसर या 3डी फेस रेक्ग्नेशन सेंसर हो सकते हैं। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन थोड़ा उपर है जब्कि वाल्यूम रॉकर पावर बटन के नीचे मौजूद है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पिक्सल 3एक्सएल के रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। बैक पैनल पर नीचे की ओर गूगल का लोगो लगा हुआ है। इसी तरह नीचले पैनल पर यूएसबी टाईप सी मौजूद है।
शाओमी मी 8 सीरीज़ में ला रही है एक और फोन, मी 8एक्स नाम से हुआ वेबसाइट पर लिस्ट
पिक्सल 3 एक्सएल की ये फोटोज़ सामनें आने से यह तो पुख्ता हो चुका है कि गूगल का यह आगामी स्मार्टफोन देखने में कैसा होगा। फोन की लुक और डिजाईन इस लीक से माध्यम से साफ हो चुके हैं। वहीं कंपनी अपने इस फोन को किस स्पेसिफिकेशन्स से लैस करेगी और फोन की लॉन्च तारीख 4 अक्टूबर होगी या नहीं इस खबरों पर मुहर लगाने के लिए गूगल की आॅफिशियल घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।