लंबे समय से खबरें आ रही है कि गूगल अपनी पिक्सल सीरीज़ में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। गूगल को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी पिक्सल 3 और पिक्सल 3एक्सएल के सस्ते वेरिएंट्स पर काम कर रही है जिन्हें Pixel 3a और Pixel 3a XL नाम के साथ पेश किया जाएगा। गूगल पिक्सल जहां हाईएंड फ्लैगशिप रेंज में आते हैं वहीं इन दोनों स्मार्टफोंस को लेकर बताया गया है कि ये कम कीमत पर लॉन्च किए जाएंगे। लंबे समय से आ रहे लीक्स के बात आज सामने आ गया है कि गूगल पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल स्मार्टफोन आने वाली 7 मई को टेक मंच पर पेश कर दिए जाएंगे।
लॉन्च डिटेल
गूगल की ओर से एक टीज़र रिलीज़ किया गया है जिसमें बताया गया है कि आने वाली 7 मई को गूगल एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है। टीज़र में लिखा गया है कि, ‘इस दिन पिक्सल यूनिवर्स में कुछ बड़ा जुड़ने जा रहा है।’ इस टीज़र के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि 7 मई को गूगल अपने नए पिक्सल डिवाईस लॉन्च करेगी और इनमें Pixel 3a और Pixel 3a XL शामिल होंगे। आपको बता दें इसी दिन यानि 7 मई को गूगल की ओर से Google I/O की शुरूआत भी की जा रही है, जिसमें गूगल सॉफ्टवेयर, ऐप्स व एंडरॉयड के क्षेत्र में नई घोषणाएं करेगी।
कीमत
लगे हाथ आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही इंटरनेट पर Pixel 3a और Pixel 3a XL के प्राइज़ से जुड़ा लीक भी सामने आया था। इस लीक में कहा गया था कि पिक्सल 3ए को 490 यूएस डॉलर तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है इस कीमत फोन के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की होगी। वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल के 64जीबी वेरिएंट की कीमत इस लीक में 600 यूएस डॉलर बताई गई थी। ये कीमतें भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 34,000 रुपये तथा 41,000 रुपये के करीब होगी।
स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार गूगल Pixel 3a में 5.6-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है तथा Pixel 3a XL में 6-इंच डिसप्ले देखने को मिल सकती है। ये दोनों फोन क्लियरली वाइट, जस्ट ब्लैक और बियॉन्ड ब्लैक एंड वाइट में लॉन्च किए जा सकते हैं। पिक्सल 3ए में एक्टिव एज़, टाइटन एम सिक्यॉरिटी चिप और ई-सिम जैसे फीचर्स होंगे। लीक के अनुसार पिक्सल 3 के लाइट वर्जन को गूगल द्वारा 4जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन में 32जीबी व 64जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन स्मार्टफोन्स की कैमरा परफॉर्मेंस Pixel 3a और Pixel 3a XL जैसी ही होगी। यानि कंपनी लाइट वर्जन में भी कैमरा क्वॉलिटी को लेकर समझौता नहीं करेगी। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार Pixel 3a के बैक पैनल पर जहां एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,915एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात इस लीक में कही गई है।