यह पहली बार है जब Google ने एक साल में चार मॉडल को पेश किया है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में Pixel 3 और Pixel 3 XLको पेश किया था। वहीं अब इन्हीं का छोटा मॉडल Pixel 3a और Pixel 3a XL को लॉन्च किया है। हालांकि इसे कैलिफोर्निया के माउंटव्यू में लॉन्च किया गया था लेकिन उसी के साथ कंपनी ने भारत में भी इसके सेल डेट और प्राइस की जानकारी दे दी है। ये फोन 15 मई से ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे जहां इनकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये होगी। जैसा कि मालूम है गूगल द्वारा लॉन्च पिक्सल 3 और 3 एक्सएल को अब तका सबसे बेस्ट कैमरा फोन कहा जाता है। ऐसे में नए पिक्सल 3ए और 3ए एक्सएल की कीमत भले ही कम हो लेकिन लोगों की आशाएं वही हैं। लॉन्च के साथ ही यह फोन हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमने भी यही जानने की कोशिश की क्या इस फोन का कैमरा भी बेस्ट है या फिर साधारण फोन जिसे बस गूगल के नाम के साथ लॉन्च किया गया है?
डिजाइन
गूगल Pixel 3a और Pixel 3a XL डिजाइन के मामले में नया नहीं है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी है और देखने में भी पुराने पिक्सल के जैसा ही लगता है। हां, कुछ लोगों को पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक से शिकायत है लेकिन हमें कोई शिकायत नहीं। क्वालिटी अच्छी है और बेहतर ग्रिप देता है। फोन हाथ से जल्दी फिसलता नहीं है। वहीं पिक्सल 3ए को साइज भी बहुत अच्छा लगा। आप एक हाथ से फोन को उपयोग कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S10 रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन और शानदार कैमरा लेकिन बैटरी करती है परेशान
इसका डाइमेंशन 151.3×70.1×8.2 मिलीमीटर है और वजन 147 ग्राम। वहीं, पिक्सल 3ए एक्सएल का डाइमेंशन 160.1×76.1×8.2 मिलीमीटर है और वजन 168 ग्राम है। एक्सएल मॉडल थोड़ा बड़ा लगता है। हालांकि हमें उंचाई से जयादा शिकायत नहीं है बल्कि चौड़ई थोड़ी कम होती तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। हां, साइड में दिए गए हार्डवेयर बटन थोड़े अहसज जरूर लगे। कुल मिलाकर कहें तो आज के फोन में जहां ग्लॉसी पैनल और ग्लास के उपयोग की वजह से ज्यादा चमकदार लगता है वहीं मजबूत और सौम्य अहसास कराएगा। इसे भी पढ़ें: Realme 3 Pro की पहली झलक: देखें कितना शानदार है यह फोन
डिसप्ले
पिक्सल 3ए में 5.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2220 पिक्सल) जीओएलईडी डिसप्ले दी गई है। वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल में 6.0 इंच की (1080 x 2160 पिक्सल) स्क्रीन है। कंपनी ने इसे 18:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। हालांकि लगभग दो साल पहले नॉच फोन को लॉन्च किया गया था और आज फूल व्यू और बेज़ल लेस फोन 5,000 तक के बजट में उपलब्ध हैं। परंतु पिक्सल फोन में आपको मोटे बेज़ल देखने को मिलेंगे। डिसप्ले में यह यह थोड़ी कमी कही जाएगी। अन्यथा डिसप्ले क्वालिटी की बात करें तो बहुत शानदार है। वहीं टच रिस्पॉन्स भी बेहतरीन है। स्क्रीन की सुऱक्षा के लिए इसे ड्रैगन ट्रेल कोटिंग की गई है।
हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर
गूगल ने सस्ते कीमत में Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को पेश किया है। ऐसे में कंपनी ने हार्डवेयर के साथ समझौता किया है। ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर कार्य करते हैं। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर (2×2.0 GHz 360 गोल्ड + 6×1.7 GHz क्रयो 360 सिल्वर) है। मध्य रेंज में इसे एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। परंतु 40,000 रुपये के बजट में थोड़ा पीछे कह सकते हैं। वहीं, Pixel 3a और Pixel 3a XL हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का एक ही वेरिएंट है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।
अब परफॉर्मेंस की बात करें तो इस रेंज में कफी ताकवर फोन उपलब्ध हैं। उनके मुकाबले यह थोड़े अंतर से पीछे रह जाता है। परंतु बहुत पीछे नहीं कह सकते। सबसे खास बात कि हमें कहीं भी लैग देखने को नहीं मिला और रिस्पॉन्स भी काफी स्मूथ था। हां, गेमिंग के लिहाज से इसे बेस्ट नहीं कह सकते।
हालांकि उसका कारण स्टॉक एंडरॉयड भी है। फोन उपयोग कर आपको मज़ा आ जाएगा। साफ सुथरा यूआई और बेहतरीन टच रिस्पॉन्स इस फोन की उपयोगिता को बढ़ाते हैं। जैसा कि आप जानते हैं यह गूगल का फोन है जो लेटेस्ट एंडरॉयड पर रन करता है। कंपनी ने इसे एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया है और आगे भी कुछ सालों तक इसे अपडेट मिलता रहेगा। स्टॉक एंरॉयड जेस्चर का मजा ही कुछ और है। आप उंगली को नीचे उपर की ओर स्वाइप करते हैं तो ऐप ड्रॉपर के साथ रिसेंट ऐप भी खुल कर आता है। यदि पूरा उपर तक ले जाएंगे तो मेन्यू आ जाता है जबकि आधे में रखते हैं तो हिरसेंट ऐप दिखाई देंगे। ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे ट्विक्स इसे और मज़ेदार बनाते हैं।
पिछले पिक्सल की तरह इसमें भी स्किविज फीचर दिया गया है। जहां फोन की बॉडी को दबाने पर गूगल असिस्टेंट खुल कर सामने आ जाता है। यह फीचर बहुत ही मजेदार है और ऑफ स्क्रीन में भी कॉम करता है।
कैमरा
जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं। पिक्सल फोन खास कर अपने कैमरा क्वालिटी की वजह से चर्चा में होते हैं और इन फोन को लेकर भी कुछ ऐसी ही आशा की जा रही है। ऐसे में पिक्चर क्वालिटी देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह आपकी आशाओं पर खरा उतरने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 3a और Pixel 3a XL में रियर पर 12.2-मेगापिक्सल का डुअल-पिक्सल सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइज़ेशन और एफ/ 1.8 अपर्चर से लैस है।
इसके साथ ही Pixel 3a सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन नाइट साइट लो-लाइट फोटोग्राफी फीचर को सपोर्ट करते हैं। वहीं, गूगल ने दोनों ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
कंडिशन चाहे कोई भी हो इसकी पिक्चर क्वालिटी आपको बेस्ट ही मिलेगी। इस रेंज का यह सबसे बेहतर कैमरा फोन है। यहां तक सेल्फी भी अपनी क्वालिटी से आपको चौंका देगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Pixel 3a में कंपनी ने 3,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 12 घंटे के विडियो प्लेबैक टाइम देगी। वहीं, Pixel 3a XL की बैटरी 3,700 एमएएच की है। कंपनी ने इन फोन के साथ पावरफुल चार्जर देने का फैसला किया है। बैटरी के मामले में 3ए थोड़ा पीछे कहा जा सकता है लेकिन परफॉर्मेंस अच्छी है और एक दिन आराम से निकाल देता है। वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल का बैटरी बैकअप शानदार है।
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो दोनों ही फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह अच्छी बात कही जा सकती है। पिक्सल 3 और 3एक्सल में जहां इसे हटा दिए गए थे वहीं इन फोंस में कंपनी फिर से वापस लेकर आ गई है। यूजर के हिसाब से यह अच्छी बात कही जा सकती है।
निष्कर्ष
गूगल पिक्सल 3ए की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं पिक्सल 3ए एक्सल को कंपनी ने 44,999 रुपये में पेश किया है। अगर स्पेसिफिकेशन की तुलना करेंगे तो कीमत थोड़ा ज्यादा लगेगा। परंतु थोड़े दिन के यूज करने के बाद मुझे यह फोन काफी अच्छा लगा। जैसे-जैसे आप इसका उपयोग करेंगे फोन बेहतर ही लगेगा। कैमरा तो कमाल का है ही, साथ ही इसका स्मूथ यूआई भी इसे बेस्ट बनाता है। इतना ही नहीं यदि आप सिर्फ कैमरे की वजह से महंगे पिक्सल 3 और पिक्सल 3एक्सएल को लेना चाहते हैं तो उसके बजाए 3ए या 3ए एक्सल का चुनाव करना ज्यादा बेहतर होगा। हां यदि आप गेमिंग ज्यादा पसंद करते हैं तो फिर यह फोन शायद आपके लिए नहीं है।