Google Pixel 3a और Pixel 3a XL काफी समय से खबरों में बना हुआ है। आने वाले इन मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को लेकर काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं, हाल ही में कंपनी ने Pixel 3a को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया था, जिससे इन फोन के आने की पुष्टि हो गई है।
वहीं, अब Pixel 3a और Pixel 3a XL के केस रेंडर सामने आए हैं। इन रेंडर में Pixel 3a और Pixel 3a XL को सभी एंगल में देखा जा सकता है। डिजाइन को देखकर लग रहा है कि अपकमिंग मिड-रेंज डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 3 और Pixel 3 XL की तरह ही दिखेंगे।
2/2#Google #Pixel3aXL pic.twitter.com/vXN7YP9Acj
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 11, 2019
Google Pixel 3a XL case renders from all angles.
1/2#Google #Pixel3aXL pic.twitter.com/QZq01UsI3k— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 11, 2019
वहीं, रेडर में सामने आया है कि Pixel 3a और Pixel 3a में 3.5एमएम हेडफोन जैक होगा। इन रेंडर को स्लैशलीक कॉन्ट्रिब्यूशन करने वाले एक ट्विटर यूजर ने लीक किया है। डुअल टोन फिनिश के साथ यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 3 की तरह ही लग रहे हैं। लेकिन, कुछ बदलाव भी हैं जैसे कि Pixel 3a और Pixel 3a XL में 3.5एमएम हेडफोन जैक टॉप ऐज पर होगा। रेंडर में दिखाई दे रहा है कि Pixel 3a और Pixel 3a XL के बॉटम में स्पीकर होंगे। इसे भी पढ़ें: गूगल के सस्ते पिक्सल 3ए एक्सल और पिक्सल 3ए में होंगी यह खूबियां, मिड-रेंज सेगमेंट में देंगे चुनौती
2/2#Google #Pixel3a pic.twitter.com/zrYI5ZUFrL
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 11, 2019
Google Pixel 3a case renders from all angles.
1/2#Google #Pixel3a pic.twitter.com/TZtXlU1NVW— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 11, 2019
गूगल प्ले डेवलपर कंसोल लिस्टिंग के अनुसार Pixel 3a में 5.6-इंच डिसप्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल होगा। वहीं, इसमें 4जीबी रैम होने की उम्मीद है। इसके अलावा Pixel 3a XL में 6-इंच डिसप्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2220 पिक्सल होगा। इसके अलावा डिवाइस स्नैपड्रैगन 670 एसओसी के साथ आएंगे। वहीं, केस रेंडर में सामने आया है कि Pixel 3a को ब्लैक और Pixel 3a XL वाइट में आएंगे। अफवाह है कि कंपनी इन फोन को आइरिस कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: चार कैमरे और पंचहोल डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता गूगल पिक्सल 4 साथ में होंगे यह खास फीचर्स
बता दें कि हाल ही में गूगल पिक्सल 4 के बारे में काफी जानकारी सामने आई थी। जानकारी के अनुसार गूगल पिक्सल 4 में फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पंचहोल डिसप्ले दिया जा सकता है। पंचहोल डिसप्ले हम अब तक हॉनर और सैमसंग के फोन में देख चुके हैं। हालांकि, लीक इमेज में फिंगरप्रिंट स्कैनर नजर नहीं आ रहा। यानी उम्मीद की जा सकती है कि फोन में इन-डिसप्ले फोन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इससे पहले यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर नजर आया था। गीकबेंच पर गूगल पिक्सल 4 ने सिंगल कोर टेस्ट में 744 और मल्टिकोर टेस्ट में 3201 प्वाइंट्स स्कोर हासिल किए थे।