लंबे समय से चर्चा थी कि गूगल पिक्सल सीरीज़ को बढ़ाने की योजना बना रही है और इसके तहत सस्ते यानि कम कीमत वाले पिक्सल फोन लॉन्च किए जाएंगे। इस नए पिक्सल फोंस का नाम भी लीक में सामने आ चुका था, जिन्हें Pixel 3a और Pixel 3a XL कहा गया था। वहीं आज तमाम लीक्स पर रोक लगाते हुए अपने फैन्स की उत्सुकताओं को शांत करते हुए Google ने नए पिक्सल स्मार्टफोंस से पर्दा उठा दिया गया है। कंपनी की ओर से Pixel 3a और Pixel 3a XL टेक मंच पर लॉन्च कर दिए गए हैं।
गूगल की ओर से आज अमेरिका के सेन फ्रांस्सिको में Google I/O 2019 का आयोजन किया गया है। इसी मंच से Android Q, Google Assistant और टेक जगत से जुड़ी कई बड़ी घोषणाओं के बीच गूगल ने नए पिक्सल स्मार्टफोन Pixel 3a और Pixel 3a XL भी लॉन्च कर दिए हैं। गूगल ने ये दोनों स्मार्टफोन ग्लोबल मंच पर लॉन्च किए हैं जो आने वाले दिनों में इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा।
कीमत
Google Pixel 3a = 39,999
Google Pixel 3a XL = 44,999
डिजाईन
गूगल की ओर से नए पिक्सल डिवाईस Pixel 3a और Pixel 3a XL को पिक्सल 3 जैसी लुक पर ही पेश किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च हुए हैं जिनमें किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं दी गई है। दोनों फोन मॉडल्स को ग्लॉस बॉडी पर पेश किया गया है। डिसप्ले के साईड किनारे जहां बेजल लेस है वहीं उपर व नीचे ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। Pixel 3a और Pixel 3a XL सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जहां कैमरा सेंसर के साथ ही फ्लैश लाईट भी दी गई है।
Pixel 3a और Pixel 3a XL दोनों मॉडल्स के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। ये दोनों ही स्मार्टफोन यूएसबी टाईप सी पोर्ट सपोर्ट करते हैं जो फोन के नीचले पैनल पर मौजूद है। यूएसबी पोर्ट के दोनों ओर स्पीकर्स दिए गए हैं। 3.5एमएम आडियो जैक फोन के उपरी पैनल पर मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
Google की ओर से Pixel 3a को 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। यह फोन 2220 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.6-इंच की फुलएचडी+ जीओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इसी तरह Pixel 3a XL को कंपनी द्वारा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है तथा इस फोन मॉडल में 2160 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलएचडी+ जीओएलईडी डिसप्ले दी गई है।
Pixel 3a और Pixel 3a XL को एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड क्यू पर अपडेट हो जाएंगे। ये दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल 64बिट वाला आक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट करते है। जिसके साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट पर रन करते हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इन दोनों पिक्सल मॉडल्स में एड्रेनो 615 जीपीयू दिया गया है।
Google की ओर से Pixel 3a और Pixel 3a XL को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Pixel 3a और Pixel 3a XL दोनों सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स363 कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Pixel 3a और Pixel 3a XL में सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए Pixel 3a में जहां 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है वहीं Pixel 3a XL 3,700एमएमएच की बैटरी सपोर्ट करता है। गूगल की ओर से Pixel 3a और Pixel 3a XL को जस्ट ब्लैक और क्लीयर वाईट कलर में लॉन्च किया गया है।