काफी समय से जानकारी सामने आ रही है कि Google अपने फोन की नई सीरीज Pixel 4 और Pixel 4 XL पर काम कर रही है, जिन्हें कंपनी इस साल अक्टूबर तक लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी दे दी है कि 15 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में Google Event 2019 का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान अगले Pixel सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है।
Google ने इसके लिए मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है। यह इवेंट अगले महीने 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में Pixel 4, Pixel 4 XL के अलावा Google के अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं।
पिक्सल 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स के अलावा इस इवेंट के दौरान कंपनी Pixelbook 2, Google Home speakers के नेक्सट जेनरेशन को लॉन्च कर सकती है। 15 अक्टूबर को होने वाले इवेंट को Made by Google के नाम से प्रमोट किया जा रहा है।
बता दें कि कुछ समय पहले खबर सामने आई थई कि Pixel 4 सीरीज के फोन्स में एक नया फीचर आएगा जो पहली बार पिक्सल डिवाइस में देखने को मिलेगा। इन फीचर्स को लेकर गूगल का कहना है कि कंपनी लंबे समय से इनपर काम कर रही है, जिसे अब तक ‘Soli’ प्रॉजेक्ट कहा जा रहा है।
मोशन सेंस से जुड़ा फीचर पहले सोनी एरिक्सन फोन्स में भी देखा जा चुका है। गूगल की नई टेक्नॉलजी की मदद से यूजर्स अपना फोन बिना इसे टच किए ऑपरेट कर पाएंगे। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि Pixel 4 सोली के साथ आने वाला पहला डिवाइस है, जो नया मोशन सेंस फीचर लाएगा। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स गाने बदलने, अलार्म बंद करने और फोन कॉल साइलेंट करने जैसे काम सिर्फ अपने हाथ के इशारे से कर सकेंगे।
स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Google Pixel 4 में 1,080 x 2,280 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली डिसप्ले होगी। वहीं, Pixel 4 XL में 1,440 x 3,040 पिक्सल वाली डिसप्ले होगी। अपकमिंग गूगल फ्लैगशिप फोन में 6जीहोगी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि पिक्सल डिवाइस में 128जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा दूसरी स्टोरेज वेरिएंट की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, Google Pixel 4 और Pixel 4 XL को लेकर उम्मीद की जा रही है कि फोन में क्वाॉलकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 Plus चिपसेट होगा। वहीं, फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा।