Google ने अक्टूबर महीने में भारत में Google Pixel 4a स्मार्टफोन लाॅन्च किया था, जिसने 31,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में एंट्री ली थी। ग्लोबल मार्केट में गूगल द्वारा इसी सीरीज़ का एक और माॅडल Google Pixel 4a 5G भी लाया गया था, जो इंडियन मार्केट में 5जी नेटवर्क की उपलब्धता न होने के चलते लाॅन्च नहीं हो पाया था। अब इसी फोन से जुड़ी खबरें सामने आ रही है कि पिक्सल यूजर्स को फोन में टच की समस्याएं झेलनी पड़ रही है जिससे फोन यूज़ करने में काफी प्राॅब्लम हो रही है।
Google Pixel 4a 5G से जुड़ी यह खबर गिज़मोचाइना ने प्रकाशित की है। रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न देशों से कुछ पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके फोन में बार-बार टच की समस्या पैदा हो रही है। स्क्रीन पर जो टैप किए जा रहे हैं वह रजिस्टर नहीं हो रहे हैं। डिसप्ले के ऐजेज़ पर किया गया टच काम नहीं कर रही है और 3-बटन नेविगेशन फीचर को यूज़ करने में भी दिक्कत पैदा हो रही है। वहीं यूजर का मानना है कि पिक्सल में सिक्योरिटी पैच अपडेट करने के बाद से ही यह समस्या पैदा हुई है।
Google Pixel 4a
गूगल पिक्सल 4ए की बात करें तो फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.81 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं उपरी बाईं ओर पंच-होल मौजूद है। Google Pixel 4a में आलवेज़ ऑन डिसप्ले दी गई है जो एचडीआर और 443पीपीआई सपोर्ट करती है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 6 जीबी जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह भी पढ़ें: Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A32 हुआ लाॅन्च, देखें क्या है इस फोन की ताकत
Google Pixel 4a का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल के उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो एचडीआर+, पोर्टरेट मोड, नाईट साईट, ओआईएस और वीडियो स्टेबलाइज़ेशन जैसे फीचर्स से लैस है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
गूगल पिक्सल 4ए प्रीलोडेड गूगल असिस्टेंट के साथ आता है जिसके साथ ही लाईव कैपशन सपोर्ट और रियल टाईम ट्रांसस्क्रीप्ट जैसे फीचर्स भी गूगल पिक्सल 4ए में दिए गए हैं। 4जी वोएलटीई के साथ ही फोन में एनएफसी, 3.5एमएम जैक और यूएसबी टाईप सी जैसे फीचर्स मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,140एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।