गूगल ने इस साल अपनी पिक्सल सीरीज की पांचवी जनरेशन के हैंडसेट Pixel 5 को लॉन्च किया था। वहीं, अब फोन के अपग्रेडेड वेरिएंट Google Pixel 6 की शुरुआती अफवाहें इंटरनेट पर सामने आने लगी हैं। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि क्या Google Pixel 5 के समान इसे भी मिड-रेंज के अंदर पेश किया जाएगा। पहली बार कथित रूप से एक नया पिक्सल स्मार्टफोन का पेटेंट फाइल किया है। दरअसल, यह पेटेंट एक अंडर डिसप्ले कैमरा स्मार्टफोन का है जो आने वाले समय गूगल पिक्सल 6 में हो सकता है।
गूगल के पास इस समय चार डिजाइन का पेटेंट है, जिसमें से हमें भविष्य के पिक्सल स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं। अगर आने वाले समय में गूगल के स्मार्टफोन ऐसे होते हैं तो इनमें से एक में अंडर-डिसप्ले कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि पेटेंट के डॉक्यूमेंट्स में साफ साफ इन डिस्प्ले कैमरा नहीं लिखा हुआ है। इसे भी पढ़ें: Google और Microsoft ने इस इंडियन ऐप पर लगाए 100 मिलियन डॉलर, बनेगी देसी टिकटॉक
पेटेंट के अनुसार Google Pixel 6 में एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा लेंस हो सकता है। इसके अतिरिक्त, पेटेंट बताता है कि रियर-कैमरा डिज़ाइन पिक्सेल 5 से अपरिवर्तित रहेगा, जिसका अर्थ है कि मॉड्यूल में दो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश शामिल होगा। इसे भी पढ़ें: Exclusive: दिसंबर में नहीं आएगा Jio और Google का 4G-5G फोन, अभी करना होगा इंतजार
Google के अलावा, विभिन्न फोन निर्माता साल 2021 में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ अपने फोन लॉन्च कर सकती हैं। ZTE Axon 20 5G अंडर-डिसप्ले कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला पहला फोन है जो सेल के लिए आया था। दुर्भाग्य से, पेटेंट आगामी स्मार्टफोन के बारे में बहुत कुछ नहीं बताता है, लेकिन हालिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि Google Pixel 6 के स्पेसिफिकेशन्स में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC होगा। फोन के 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है।