Google Pixel 6a स्मार्टफोन को गूगल ने अपने एनुअल डेवलपर इवेंट Google I/O 2022 के दौरान लॉन्च कर दिया है। Google ने कंफर्म किया है कि यह फोन जल्द ही इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किा जाएगा। गूगल ने पिछले काफी समय से अपने पिक्सल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं किए हैं। ऐसे में भारत में पिक्सल स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है। गूगल ने फ़िलहाल यह नहीं बताया है कि भारत में यह स्मार्टफ़ोन कब से उपलब्ध होगा। हमारा मानना है कि गूगल का का यह स्मार्टफोन Pixel 6A स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यहाँ हम आपको Google Pixel 6A स्मार्टफ़ोन की इंडिया प्राइस (Google Pixel 6a Price in India) के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Google Pixel 6a Price in India
Google Pixel 6a स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 449 डॉलर की कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत भारतीय करेंसी में करीब 35,000 रुपये के बराबर होती है। हमारा मानना है कि गूगल का लेटेस्ट पिक्सल 6ए स्मार्टफोन भारत में 35,000 रुपये से 40,000 रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। इस क़ीमत पर भारतीय मार्केट में कई सारे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन मौजूद हैं लेकिन पिक्सल के स्मार्टफ़ोन आमतौर पर ऊँची क़ीमत में लॉन्च किए जाते रहे हैं। गूगल का यह स्मार्टफ़ोन Pixel 4a से ज़्यादा क़ीमत में पेश किया जा सकता है।
Google Pixel 6a स्पेसिफिकेशन्स
- 6.1-इंच FHD+ डिस्प्ले, 60Hz रिफ़्रेश रेट
- Tensor प्रोसेसर
- 6GB रैम और 128GB स्टोरेज
- Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 12.2MP + 12MP डुअल कैमरा
- 8MP सेल्फ़ी कैमरा
- 4306mAh बैटरी, 18W फ़ास्ट चार्जिंग
Google Pixel 6a स्मार्टफोन में 6.1-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफिरेश रेट 60Hz है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। गूगल का यह फोन इन-होम Tensor प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए Mali-G78 GPU दिया गया है। गूगल का यह स्मार्टफोन 6GB LPDDR5 RAM, और 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह फोन 4306mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इस फोन को Android 12 OS के साथ पेश किया गया है।
गूगल के इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन और नॉइस इंप्रीसन के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 LE, GPS, और USB Type C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया गया है। यह भी पढ़ें : Google I/O 2022 : Pixel 6a स्मार्टफोन लॉन्च भारत में जल्द करेगा एंट्री, Pixel 7 और Android 13 भी किया टीज
Google Pixel 6a स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12.2MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 4 का डिजाइन हुआ लीक, जानें सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की खास बातें
लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स