गूगल जल्द ही अपना अफोर्डेबल Google Pixel 6a स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर सकता है। पॉपुलर टिपस्टर Max Jambor ने गूगल के अपकमिंग मिड रेंज स्मार्टफ़ोन के लॉन्च की टाइमलाइन शेयर की है। इसके साथ एक दूसरे टिपस्टर ने दावा किया है कि गूगल Pixel 6a स्मार्टफ़ोन स्मार्टफ़ोन के साथ अपकमिंग Google Pixel Watch को भी लॉन्च करेगा। Pixel 6a स्मार्टफ़ोन के बारे में हाल ही में लीक रिपोर्ट्स सामने आए हैं। Google Pixel 6a स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
Google Pixel 6a कब लॉन्च होगा
टिपस्टर Max Jambor ( ट्विटर हैंडल @MaxJmb) ने बताया है कि Google Pixel 6a स्मार्टफोन मई 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल यह फोन किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अगर यह सही है तो Google का यह स्मार्टफोन Pixel 4a और Pixel 5a 5G के मुकाबले पहले लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Pixel 4a को भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था। वहीं ग्लोबल मार्केट में अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही Pixel 5a 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था।
Pixel 6A scheduled for May
— Max Jambor (@MaxJmb) January 22, 2022
हालांकि, Pixel 4a और Pixel 5a 5G स्मार्टफोन के लॉन्च में COVID-19 महामारी के चलते देरी हो गई थी। इससे पहले Google Pixel 3a को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट और भारत में मई 2019 में लॉन्च किया था।
Google Pixel 6a के फीचर
Google Pixel 6a स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन Google Tensor GS101 SoC के साथ पेश किया जाएगा। इसी चिपसेट के साथ कंपनी ने Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 12.2MP Sony IMX363 सेंसर दिया है।
Google Pixel 6a का डिजाइन
Google Pixel 6a के डिजाइन को लेकर पिछले साल नवंबर एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस अपकमिंग फोन में सेल्फी कैमरा को लेकर पंच होल कटआउट और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लीक रेंडर्स के मुताबिक गूगल का के अपकमिंग मिड रेंज स्मार्टफोन दो कलर टोन में ग्लास बैक के साथ पेश किए जाएंगे। इस फोन का डिजाइन Pixel 6 सीरीज के दूसरे मॉडल जैसा हो सकता है।
Google Pixel Watch कब लॉन्च होगी?
Pixel Watch 👇
I’m hearing that Google is planning on launching it on Thursday, May 26th — over year since we leaked it.
This is the first we’ve seen a set date on the device behind the scenes.
Google is known for pushing back dates — but if they do, we’ll know 👀 pic.twitter.com/Kk0D4Bom6d
— Jon Prosser (@jon_prosser) January 21, 2022
दूसरे टिपस्टर Jon Prosser (ट्विटर हैंडल @jon_prosser) का कहना है कि Google Pixel Watch को 26 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इस वॉच के रेंडर भी शेयर किए हैं। ब्लैक कलर के राउंड डायल वाले गूगल के अपकमिंग स्मार्टवॉच को ब्लू, ग्ले और ऑरेंज स्ट्रैप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अपने ट्वीट में जॉन लिखते हैं कि गूगल अपने लॉन्च डेट को टालने के लिए जाना जाता है। ऐसे में संभव है कि लॉन्च में और समय लग सकता है।
लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 9RT की पहली झलक