कुछ दिनों पहले ही गूगल के फ्लैगशिप डिवाईस पिक्सल 2 का मोबाईल कवर लीक हुआ था, जिसके बाद फोन के डिजाईन के साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ था। वहीं अब गूगल पिक्सल को लेकर एक बड़ा लीक सामनें आया है जिसके अनुसार अक्टूबर की 5 तारीख को गूगल की ओर से यह फोन अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जा सकता है।
कुछ ही सेकेंड्स में सोल्ड आउट हुआ नोकिया 6, क्या यह करेगा शाओमी रेडमी नोट 4 की बराबरी
गूगल पिक्सल 2 की लॉन्च डेट की जानकारी प्रसिद्ध टिप्स्टर इवान ब्लॉस ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है। इवान के अनुसार 5 अक्टूबर को गूगल अपने आगामी हाईएंड स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 2 को पेश करने वाली है। लॉन्च डेट के साथ ही इवान ने कहा है कि गूगल का यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 836 चिपसेट से लैस होगा। गौरतलब है कि फिलहाल स्नैपड्रैगन 835 ही क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट चिपसेट है और पिक्सल 2 उसके अपग्रेड चिपसेट पर होगा।
Google's second-generation Pixel handsets, powered by Snapdragon 836 SoC's, will be unveiled on October 5th.
— Evan Blass (@evleaks) August 24, 2017
गूगल पिक्सल 2 की बात की जाए तो अब तक सामनें आए लीक्स के अनुसार इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशियो ज्यादा होगा तथा फोन के फ्रंट पैनल पर फिजिकल बटन नहीं दिए जाएगें। इसमें 2560 x 1312 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.6-इंच की स्क्रीन देखने का मिल सकती है। गूगल अपने इस फोन को 4जीबी तथा 6जीबी रैम के वेरिएंट में पेश कर सकती है तथा फोन में 100जीबी की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
सिर्फ 500 रुपये में ही बुक होगा रिलायंस जियोफोन, जानें कल किस समय से करा सकते हैं बुकिंग
वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा जो इसके रियर पैनल पर ही मौजूद होगा। बहरहाल अभी कंपनी की ओर से पिक्सल 2 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए खबर के पुख्ता होने का इंतजार है।