इस बात में कोई भी शक नहीं है कि आज हमारे जीवन को टेक्नोलॉजी ने बहुत आसान बना दिया है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगाने में कर रहे हैं। हम आपको आए दिन ऐसी खबरों की जानकारी देते हैं, जिसमें हैकर्स किस प्रकार ऑनलाइन बैठे आपके अकाउंट को खाली करने की योजना बनाते हैं। वहीं, मैसेजिंग ऐप्स पर फर्जी स्कैम वाले मैसेज भी आना एक आम बात हो गई है। इसी प्रकार का एक फेक मैसेज आजकल खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज को देखते हुए Cellular Operators Association of India (COAI) ने ग्राहकों को चेतावनी भी दे डाली है। आइए आगे जानते हैं कि दरअसल क्या है ये पूरा मामला।
मैसेज हो रहा वायरल
इस समय देश में तेजी से एक फर्जी मैसेज फैल रहा है, जिसमें बताया गया है कि सरकार द्वारा 10 करोड़ लोगों को 3 महीने के लिए मुफ्त रिचार्ज दे रही हैं। लेकिन, आप इस मैसेज के झांसे में आने से बच सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा। इसे भी पढ़ें: ठन-ठन गोपाल बना देंगे आपके फोन में मौजूद ये ऐप्स, पूरी लिस्ट देख अभी करें डिलीट
क्या है पूरा मामला
दरअसल, COAI की तरफ से ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। जिमसें दावा किया गया है कि सरकार Online पढ़ाई करने के लिए Airtel, Jio और Vadafone-Idea (Vi) ग्राहकों को मुफ्त में तीन माह का रिचार्ज उपलब्ध करा रही है। इस ऑफर का लुत्फ इस माह के अंत तक उठाया जा सकता है। इस रिचार्ज के लिए यूजर्स से को एक लिंक ( https://get.free-mb.com) पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। यूआरएल से ही साफ है कि यह फेक है।
COAI के मुताबिक सरकार की तरफ से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है। साथ ही सरकार और टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से भी ऐसा कोई भी मैसेज नहीं जारी किया गया है। ऐसे में यूजर्स को इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को ऐसे मैसेज से सावधान करना चाहिए। इसे भी पढ़ें: मोबाइल हैकिंग और डाटा लीक के बढ़ रहे हैं केस, डरें नहीं बचाव करें, जानें कैसे
एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रही है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है। pic.twitter.com/31wQ96LSxA
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 5, 2021
लिंक पर क्लिक करना होगा खतरनाक
- फ्री रिचार्ज से संबंधित लिंक यूजर्स को अनजान साइट पर ले जाते हैं, जहां से फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है।
- इसके अलावा इन लिंक पर क्लिक कर आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है।
- इस प्रकार का साइट पर जिस रिचार्ज की बात होती है वह किसी भी यूजर को फ्री नहीं मिलता बल्कि ऑनलाइन उसके साथ ठगी हो जाती है।
- इस प्रकार का साइट पर जिस रिचार्ज की बात होती है वह किसी भी यूजर को फ्री नहीं मिलता है।
- इस प्रकार के मैसेज को आगे भेजने की बजाय तुरंत डिलीट करना जरूरी है।
Hiiii
Dhanraj saini
mera bhi Kar do
जिओ फोन
Mere
satti