पिछले महीने ही मैसेंजिग ऐप हाइक ने देश की पहली यूएसएसडी बेस्ड एंडरॉयड सर्विस पेश की थी। इस सर्विस को ‘टोटल’ नाम दिया गया था जो एंडरॉयड वर्ज़न पर किसी यूजर इंटरफेस की तरह ही काम करती है। उस वक्त असमंजस की स्थिति थी कि इस ओएस को किन स्मार्टफोन्स में सबसे पहले लाया जाएगा। वहीं आज हाइक से हाथ मिलाते हुए एयरटेल ने साफ कर दिया है कि कंपनी द्वारा ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ मुहिम के तहत लॉन्च किए गए स्मार्टफोन्स हाइक टोटल सर्विस से लैस होंगे।
हाइक और एयरटेल के हाथ मिलाते हुए स्मार्टफोन्स की एक बड़ी खेप टोटल प्लेटफार्म से जोड़ दी है। हालांकि दोनों ही कंपनियों ने अभी उन स्मार्टफोन्स के नाम से पर्दा नहीं उठाया है जो टोटल ओएस से लैस होकर मार्केट में कदम रखेंगे। लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि ये स्मार्टफोन्स एयरटेल द्वारा चलाई जा रही ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ मुहिम के तहत ही लॉन्च किए जाएंगे।
एयरटेल द्वारा अब तक लॉन्च किए जा चुके स्मार्टफोन्स की बात करें तो इनमें जहां इंटेक्स के एक्वा लॉयंस एन1, एक्वा ए4 और एक्वा एस3 शामिल हैं। वहीं आईटेल के ए40 और आईटेल ए41 भी लॉन्च किए जा चुके हैं। सेलकॉन के साथ मिलकर लॉन्च किया गया स्टार 4जी प्लस भी इस लिस्ट में शामिल है। ऐसे में देखना यह होगा कि यही 4जी फोन नए ओएस के साथ बाजार में उतरेंगे या हाइक टोटल के लिए एयरटेल किन्हीं अन्य स्मार्टफोन्स का चयन करेगीं।
हाइक टोटल सर्विस की बात करें तो यह यूएसएसडी बेस्ड एंडरॉयड सर्विस स्मार्टफोन के एंडरॉयड वर्ज़न पर किसी यूजर इंटरफेस की तरह ही काम करती है। इस पर बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के ही चैटिंग, न्यूज, मैसेजिंग, रिचार्ज, वॉलेट, ट्रेन स्टेट्स व पीएनआर, क्रिकेट स्कोर व राशिफल इत्यादि सर्विसेज को यूज़ किया जा सकता है।