Hisense Smart TV: फेस्टिव सीजन को देखते हुए भारत में Hisense ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में तीन नए मॉडल को एड किया है। कंपनी ने इंडिया में एक साथ 3 New Smart TV लॉन्च किए हैं। कंपनी द्वारा 4K QLED स्क्रीन वाले Hisense U7H सीरीज के टीवी और 4K LED डिस्प्ले के साथ Tornado 2.0 A7H टीवी आखिरकार भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले, Hisense ने A6H 4K टीवी लॉन्च किए थे। अगर बात करें नए स्मार्ट टीवी सीरीज की तो इसमें से U7H खरीदने वाले ग्राहकों को 5,999 रुपये का एक फायर टीवी स्टीक 4K मुफ्त मिलेगी। आइए आगे आपको Smart TV price और Specification के बारे में जानकारी देते हैं।
Hisense Smart TV प्राइस
अगर बात करें कीमत की तो कंपनी ने Hisense UH7 के 55 इंच मॉडल को 51,990 रुपये और 65 इंच मॉडल को 71,990 रुपये में पेश किया है। वहीं, टॉरनेडो 2.0 के 55 इंच मॉडल की कीमत 42,990 रुपये है। वहीं, यह तीनों मॉडल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसे भी पढ़ें: लैपटॉप मार्केट के बाद अब टेलीविज़न के बाजार में तहलका मचाएगी Acer, ला रही है 5 नए Smart TV
6000 रुपये का सामान मिलेगा फ्री
आपको बता दें कि UH7 खरीदने वाले ग्राहकों को 5,999 रुपये का एक फायर टीवी स्टीक 4K मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा Hisense सीमित अवधि के लिए नए टीवी पर 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
UH7 के 55 इंच और 65 इंच में एक जैसे फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स हैं। दोनों ही मॉडल में वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ टीवी एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। वहीं, इन दोनों में ब्लूटूथ 6.1, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी के लिए रैम/स्टोरेज कॉम्बो 3GB/8GB है।
साथ ही अगर बात करें Hisense Tornado 2.0 A7H TV की तो यह 4K LED पैनल के साथ आता है। इसमें 102W पावर और 6-स्पीकर सिस्टम है। AH7 एक साउंड डोम बनाता है जो वास्तव में इमर्सिव है। इसके अलावा इसमें टॉरनेडो 2.0 टीवी में UH7 के समान कनेक्टिविटी कॉन्फ़िगरेशन और रैम/स्टोरेज 2GB/16GB है। इसे भी पढ़ें: Blaupunkt 50 इंच 4K QLED TV रिव्यू: बेहतरीन डिसप्ले और साउंड से लैस शानदार स्मार्ट टीवी
Hisense सेल्स वॉल्यूम में नंबर 2
Hisense ने Q2 2022 में सेल्स वॉल्यूम में दूसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा कंपनी नवंबर में कतर में होने वाले फीफा 2022 विश्व कप (FIFA 2022) के लिए खरीदें और फ्लाई ऑफर सहित कई मार्केटिंग कार्यक्रमों के माध्यम से Hisense अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन भी कर रहा है।