पिछले कुछ दिनों से जिसे तरह से नोकिया फोन के बारे में खबरें आ रही हैं वैसे में कहा जा सकता है कि कंपनी कोई बड़ी तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं नोकिया के पुराने सीरीज को भी फिर से उतारा जा सकता है। कुछ दिन पहले ही हमने खबर दी थी कि एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया आशा सीरीज का ट्रेड मार्क ले लिया गया है वहीं आज एक और बड़ी खबर आई है। एचएमडी ग्लोबल के पास अब नेकिया एक्सप्रेस सीरीज का भी ट्रेड मार्क उपलब्ध है। हाल में एक फोटो के माध्यम से इसका खुलासा हुआ है।
नोकिया पावर यूजर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हाल ही में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया एक्सप्रेस सीरीज ट्रेडमार्क का नवीकरण कराया है। इस सीरीज का उपयोग कंपनी बहुत पहले करती थी। नोकिया का एक्सप्रेस सीरीज खास कर म्यूजिक के लिए था और इस सीरीज में कई बेहतरीन म्यूजिक वाले फोन उपलब्ध थे। ऐसे में आशा तो कर सकते हैं कि कंपनी म्यूकिक फोन को लॉन्च कर सकती है लेकिन फिलहाल तो एचएमडी ग्लोबल नोकिया एक्सप्रेस सीरीज का उपयोग मोबाइल एक्सेसरीज के लिए कर रही है।
प्राप्स सूचना के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेडमार्क का उपयोग कंपनी उन कम्यूनिकेशन एक्सेसरीज, माइक्रोफोन, स्पीकर, कवर, केस, बैटरी और बैटरी चार्जर के लिए कर सकती है। इस फोटो में आप खुद भी देख सकते हैं। एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया एक्सप्रेस सीरीज का ट्रेडमार्क 2028 तक है और कंपनी ने इसे एक्स्प्रेस आॅन का नाम दिया है।
हाल में नोकिया आशा सीरीज का भी अधिकार एचएमडी ग्लोबल ने ले लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी द्वारा नोकिया आशा सीरीज के तरत भी फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। कुछ दिन पहले नोकिया के एक क्वर्टी कीपैड वाले फोन की जानकारी लीक हुई थी और कहा जा रहा है कि क्वर्टी कीपैड के साथ कंपनी आशा सीरीज में वापसी कर सकती है।