8 अप्रैल को है Nokia का बड़ा ईवेंट, देखें कौन-कौन से स्मार्टफोन होंगे लॉन्च और क्या होगा दाम

Nokia 5 4 Nokia 3 4 price cut in india by rs 1000

Nokia ने पिछले महीने ही बता दिया था कि कंपनी अप्रैल में एक ग्लोबल ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से ब्रांड के नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। वहीं आज नोकिया इंडिया ने भी इस लॉन्च का इन्वाईट शेयर कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि आने वाली 8 अप्रैल को नोकिया जिस बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी उसके मंच से नए नोकिया फोन भारतीय बाजार में भी अनाउंस किए जाएंगे। नोकिया ने हालांकि इस दिन लॉन्च होने स्मार्टफोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन चर्चा है कि 8 अप्रैल को Nokia X10, Nokia X20 और Nokia G10 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।

HMD Global ने लॉन्च ईवेंट की जानकारी देते हुए बताया है कि यह कार्यक्रम आने वाली 8 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम का 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। यह लॉन्च ईवेंट यूं तो यूरोप में किया जाएगा लेकिन कंपनी इंडिया में भी इसका सीधा प्रसारण करेगी। नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस लॉन्च ईवेंट का लाईव टेलीकॉस्ट होगा जिसे भारतीय यूजर अपने फोन देख सकेंगे।

लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स

बीते दिनों सामने आए लीक्स और विभिन्न सर्टिफिकेशन्स के अनुसार Nokia G10 को 6.38 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें तो यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा और आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो पी22 चिपसेट पर रन करेगा। लीक में नोकिया जी10 का 3 जीबी रैम वेरिएंट सामने आया था लेकिन फिर भी उम्मीद है कि कंपनी इस फोन के एक से अधिक वेरिएंट मार्केट में उतारेगी।

HMD Global Nokia India Event on 8th April x20 x10 g10 might launch

इसके अलावा लीक्स में खुलासा हुआ है कि फोन बैक पर क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

कीमत आई सामने

लीक्स में आगामी नोकिया स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इनकी कीमत भी शेयर की जा चुकी है। इन लीक्स की मानें तो Nokia G10 को ग्लोबल मार्केट में 139 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 12,000 रुपये के करीब होगा। इसी तरह Nokia X10 5G की कीमत 300 यूरो और Nokia X20 5G की कीमत 350 यूरो के करीब हो सकती है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 25,900 रुपये और 30,000 रुपये के करीब है। बहरहाल पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 8 अप्रैल का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here