माइक्रोसॉफ्ट के हाथों में जानें के बाद एचएमडी ग्लोबल ने फिर से नोकिया ब्रांड को पेश किया। हालांकि कंपनी ने वर्ष 2016 के अंत में कुछ फीचर फोन लॉन्च कर नोकिया फोन को दोबारा जिंदा किया लेकिन वर्ष 2017 नोकिया यूजर्स के लिए काफी खास रहा। एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3310 और नोकिया 6 सहित कई बेहतरीन फोन पेश किए हैं। वहीं भारतीय यूजर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। नोकिया फीचर फोन और नोकिया एंडरॉयड फोन के बाद अब एचएमडी ग्लोबल नोकिया आशा फोन को लॉन्च कर सकती है। एक्सक्लूसिव: 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा ओपो ए83
हाल में खबर आई है कि एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया आशा सीरीज का ट्रेडमार्क ले लिया है। नोकियामोब डॉट नेट वेबसााइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एचएमडी ग्लोबल और ट्रामो ने आशा सीरीज का ट्रेडमार्क ले लिया है। पहले आशा ब्रांड नोकिया के पास था लेकिन नोकिया ब्रांड जब माइक्रोसॉफ्ट के हाथों में चला गया तो आशा ब्रांड का अधिकार भी हस्तांतरित हो गया था। अब 2015 के बाद फिर से फिनिश कंपनी को नोकिया हैंडसेट निर्माण का अधिकार मिल गया है। वहीं आशा ब्रांड भी कंपनी के पास आ गया है। परंतु अब इसका अधिकार एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया से फिर ले लिया है। फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ आॅनर 9 लाइट, 4 कैमरे और 64जीबी मैमोरी पर होगा लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स
गौरतबल है कि नोकिया फोन का निर्माण फिलहाल एचएमडी ग्लोबल द्वारा ही किया जा रहा है। वहीं अब कंपनी नोकिया आशा सीरीज के फोन का भी निर्माण कर सकती है। वैसे तो आशा सीरीज के फोन कई देशों में उपलब्ध थे लेकिन भारत में ये काफी पॉप्यूलर हैं। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि नोकिया आशा सीरीज के फोन भारत में सबसे पहले उपलब्ध हों।
वर्ष 2011 में नोकिया ने आशा 200 के साथ पहला फोन लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने आशा 201, आशा 202 और आशा 205 जैसे बेहतरीन फोन उतारें। वर्ष 2013 में कंपनी ने आशा सीरीज के तहत पहला टच फोन आशा 501 को पेश किया जो काफी पॉप्यूलर हुआ था। आशा 501 को लॉन्च करने के समय नोकिया का अधिकार माइक्रोसॉफ्ट के पास था और उसी ने यह फोन लॉन्च किया था। वहीं दिलचस्प बात यह है कि साल 2013 के अक्टूबर में आशा 503 फोन आया और इसके कुछ समय बाद ही नोकिया आशा सीरीज को बंद कर दिया गया। एचएमडी ग्लोबल के हाथो में आशा सीरीज का आधिकार जाने के बाद उम्मीद है कि फिर से ये फोन दिखाई दें।