ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म अमेजन इंडिया पर Home Shopping Spree सेल शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान अमेजन पर होम इसेंसियल जैसे – होम एंड किचन एप्लांसेज, कुकवेयर एंड डाइनिंग फर्नीचर, होम इंप्रूवमेंट, स्पोर्ट और ऑटोमोबाइल्स, टॉय कैटगरी के लाखों प्रोडक्टर पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अमेजन इंडिया पर यह सेल 4 जुलाई 2022 तक चलेगी। यहां हम आपको अमेजन पर चल रही Home Shopping Spree सेल के बारे में डिटेल से जानकारी दे रहे हैं।
Home Shopping Spree मिलेंगे कई ऑफर्स
अमेजन पर चल रही Home Shopping Spree सेल के दौरान कस्टमर्स को सैमसंग, एलजी, विप्रो, होमटाउन, होम सेंटर, ड्यूरोफ्लिक्स, द स्लीप कंपनी, स्लीपहेड, फिलिप्स, बोश, ऊषा, बजाज, हेविल्स, सोलिमो, लिवगार्ड, हिंडवेयर, यूरेका फोर्ब्स जैसी कंपनियां दमदार ऑफर मिल रहे हैं।
इसके साथ ही ग्राहकों को तीन हज़ार रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फ़ुल पेमेंट पर मैक्सिमम 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही EMI ट्रांसजेक्शन पर ग्राहकों को 1750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन पर यह सेल 1 से 4 जुलाई तक चलेगी। इसके साथ ही यूज़र्स को की प्रोडक्ट पर कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा, 80W फास्ट चार्ज के साथ आया OnePlus Nord 2T, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
प्राइम मैंबर्स को मिलेंगे ख़ास बेनिफिट
Home Shopping Spree सेल के दौरान अमेजन प्राइम मैंबर्स को फ्री और फास्ट डिलिवरी मिलेगी। ऐसे यूजर्स जो अमेजन के फिलहाल प्राइम मैंबर नहीं है वे 1,499 रुपये प्रतिवर्ष, 459 रुपये तीन महीने या 179 रुपये एक महीने पर अमेजन की प्राइम मैंबरशिप ले सकते हैं। अमेजन के प्राइम मैंबर्स को की सारे बेनिफिट मिलते हैं जैसे अवार्ड विनिंग मूविज और टीवी शो, 90 मिलियन गाने, एड फ्री प्राइम म्यूजिक, 1000 से ज्यादा बुक, मैग्जीन और कॉमिक्स पढ़ने को मिलते है। इसके साथ ही अमेजन पर हर दिन प्राइम मैंबर्स के लिए डील भी आती हैं।