बवाल मचाने आ रही Honda Electric Motorcycle, लॉन्च से पहले डिजाइन देख दे बैठेंगे दिल

Highlights
  • होंडा इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन एक स्कैच में सामने आया है।
  • ई-बाइक के स्कैच में बड़ा बैटरी पैक दिख रहा है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक को 2 जनवरी को आ सकती है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी को देखते हुए अब जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा भी इस रेस में कूदने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक (Honda Electric Motorcycle) पर काम कर रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी अगले साल 2 जनवरी को कैलिफोर्निया के पासाडेना में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर सकती है। इसके अलावा अब कंपनी ने इस ई बाइक का एक स्केच इमेज भी जारी किया है, जिसमें बाइक के डिजाइन के बारे में काफी जानकारी मिली है।

Show Full Article

Honda Electric Motorcycle

होंडा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो लीक स्कैच के अनुसार इसका लुक CB750 हॉर्नेट जैसा लग रहा है। वहीं, स्कैच से साफ है कि ई-बाइक में मस्कुलर टैंक, बड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, हाई-परफॉरमेंस वाली एलईडी लाइटिंग के साथ एंगुलर हेडलाइट, स्लिम टेल सेक्शन और स्लीक टेललैंप होंगे। स्पोर्ट्स सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक में एक डिजिटल उपकरण क्लस्टर भी दिया जा सकता है। साथ ही यह हल्के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स के साथ दस्तक दे सकती है।

स्पोर्ट्स सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक में एक डिजिटल उपकरण क्लस्टर भी दिया जा सकता है। साथ ही यह हल्के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स के साथ दस्तक दे सकती है। लीक रिपोर्ट्स के आधार पर इस बाइक में एक बड़े बैटरी पैक के साथ PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। वहीं, चार्जिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें फस्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है। साथ ही यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।

शानदार फीचर्स से लैस होगी ये होंडा इलेक्ट्रिक बाइक

माना जा रहा है कि राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई होंडा इलेक्ट्रिक बाइक में रियर और फ्रंट पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फ्रंट पर इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एंड पर मोनो-शॉक यूनिट भी मिल सकती है।

ई-बाइक का प्राइस

होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, बताया जा रहा है कि इस बाइक को 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के आस-पास पेश किया जा सकता है।

Best Competitors

LEAVE A REPLY