Honor ने सितंबर महीने में चीनी बाजार में एक नया स्मार्टफोन Honor 20S नाम के साथ लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है तथा फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल डिसप्ले दी गई थी। चीन में लॉन्च होने के बाद अब इस स्मार्टफोन ने रशियन मार्केट में दस्तक दी है। लेकिन खास बात यह है कि रशिया में लॉन्च किया गया Honor 20S चीन में लॉन्च हुए Honor 20S के काफी अलग है और फोन की स्पेसिफिकेशन्स में भी डिफरेंस है।
Honor 20S
सबसे पहले तो आपको बता दें कि चीन में लॉन्च हुआ Honor 20S पंच होल डिसप्ले से लैस था और फिंगरप्रिंट फोन के साईड पैनल पर दिया गया था। वहीं रशिया में Honor 20S को 6.15 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर उपर की ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित है जो मैज़िक यूआई 2.1.0 पर पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : भारत में भी लॉन्च होगा फोल्डेबल Moto Razr 2019, सामने आया ऑफिशल प्रूफ
Honor 20S को रशियन मार्केट में हुआवई के ही किरीन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। लेकिन चीनी बाजार में यह फोन अधिक पावरफुल चिपसेट किरीन 810 पर लॉन्च हुआ था। रशिया में Honor 20S को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor 20S ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Mi 10 के रेंडर्स हुए लीक, वॉटरफॉल स्क्रीन डिजाइन और 108MP ट्रिपल रियर कैमरे से होगा लैस
Honor 20S डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर से लैस है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही Honor 20S में पावर बैकअप के लिए 3340एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपरचार्ज 18वॉट फास्ट चार्ज तकनीक से लैस है। रशियन बाजार में Honor 20S मीडनाईट ब्लैक, आईस व्हाईट और ब्लू वायलेट कलर में लॉन्च हुआ है जहां फोन की कीमत 21,990 Rubles यानि तकरीबन 24,600 रुपये है।