टेक कंपनी आॅनर ने पिछले महीने ही अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपना नया स्मार्टफोन आॅनर 8सी आॅफिशियल किया था। आॅनर 8सी को दुनिया के पहले ऐसे स्मार्टफोन का तगमा भी मिला है जो क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 632 पर पेश हुआ है। चीनी बाजार में उपलब्ध होने के बाद इस शानदार फोन ने आज भारतीय बाजार में भी दस्तक दे दी है। आॅनर इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन आॅनर 8सी को इंडिया में लॉन्च कर दिया है तथा यह फोन 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर 10 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
आॅनर 8सी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन भी ट्रेंड में चल रही नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस फोन में 720 x 1,520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.26-इंच की फुलव्यू आईपीएस डिस्पले दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल पर नीचे की ओर बॉडी पार्ट पर आॅनर लिखा हुआ है तथा अन्य तीनों किनारें पूरी तरह से बेजल लेस रखे गए हैं। आॅनर 8सी को कंपनी द्वारा ईएमयूआई 8.1 के साथ एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है।
आॅनर 8सी में मौजूद क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 632 14एनएम टेक्नोलॉजी पर काम करता है। फोन में मौजूद यह तकनीक आॅनर 8सी को बेहद ही फास्ट व स्मूथ बनाती है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 506 मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन को 4जीबी रैम मैमारी पर लॉन्च किया गया है। देश में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें 32जीबी मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो आॅनर 8सी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक तथा फ्रंट दोनों पैनल पर फ्लैश लाईट मौजूद है।
आॅनर 8सी डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। आॅनर 8सी को इंडिया में आॅरोरा ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड, मीडनाइट ब्लैक और नेबूला पर्पल कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 32जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तथा 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
आॅनर 8सी को 10 दिसंबर से शॉपिंग साइट अमेज़न के साथ ही कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च आॅफर के तहत आॅनर अपने फैन्स व जियो ग्राहकों को 4450 रुपये का कैशबैक आॅफर दे रही है। वहीं साथ ही जियो यूजर आॅनर 8सी स्मार्टफोन के साथ 100जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा पूरी तरह से मुफ्त में पा सकते हैं।