आॅनर ने पिछले महीने ही अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपना नया स्मार्टफोन आॅनर 8सी लॉन्च किया है। आॅनर 8सी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट सपोर्ट करता है जो क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट चिपसेट है। आॅनर 8सी स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन है। चीन में लॉन्च हो चुका है आॅनर 8सी अब जल्द ही भारत में एंट्री करने वाला है। आॅनर इंडिया ने सोशल मीडिया के माध्यम के आॅफिशियली जानकारी दे दी है कि कंपनी 29 नवंबर को अपना यह फोन भारत में लॉन्च करने वाली है।
आॅनर 8सी की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट ही है। आॅनर 8सी दुनिया का पहला फोन है जो इस चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं इंडिया में लॉन्च होने के साथ ही इस फोन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट भी भारतीय टेक बाजार में शामिल हो जाएगा। आॅनर ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये बताया है कि कंपनी आने वाली 29 नवंबर को भारत में एक ईवेंट का आयोजन कर अपने इस खास स्मार्टफोन आॅनर 8सी भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। वहीं ट्वीट से यह भी साफ हो गया है कि आॅनर 8सी अमेज़न एक्सक्लूसिव होगा यानि इस फोन की सेल सिर्फ अमेज़न पर ही होगी।
The newest member of the Honor family is all set to pack a powerful punch & make a grand entry on 29th November!
Coming soon exclusively on @amazonIN! #Honor8C #PackedWithPower pic.twitter.com/cYGmEquS3Z— Honor India (@HiHonorIndia) November 23, 2018
आॅनर 8सी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन भी ट्रेंड में चल रही नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस फोन में 720 x 1,520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.26-इंच की फुलव्यू आईपीएस डिस्पले दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल पर नीचे की ओर बॉडी पार्ट पर आॅनर लिखा हुआ है तथा अन्य तीनों किनारें पूरी तरह से बेजल लेस रखे गए हैं। आॅनर 8सी को कंपनी द्वारा ईएमयूआई 8.1 के साथ एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है।
20 एमपी सेल्फी, हैलो नॉच, 4जीबी रैम और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो वाई95
आॅनर 8सी में मौजूद क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 632 14एनएम टेक्नोलॉजी पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 506 मौजूद है। आॅनर 8सी को चीन में 4जीबी रैम मैमारी के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। एक वेरिएंट जहां 32जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो आॅनर 8सी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक तथा फ्रंट दोनों पैनल पर फ्लैश लाईट मौजूद है।
आॅनर 8सी डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। आॅनर 8सी चीनी बाजार में आॅरोरा ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड, मीडनाइट ब्लैक और नेबूला पर्पल कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जहां फोन के 32जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत तकरीबन 11,900 तथा 64जीबी वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये के करीब है। भारत में आॅनर8सी किस कीमत पर कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा इसके लिए कंपनी की आॅफिशियल घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।