टेक कंपनी ऑनर ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपने स्मार्टफोंस की गिनती को बढ़ाते हुए एक और नया मोबाइल Honor 8S 2020 लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से यह फोन फिलहाल यूनाईटेड किंगडम में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक दे सकता है। ऑनर 8एस 2020 एक एंट्री लेवल फोन है जिसे कंपनी की ओर से लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है। हुआवई के सब-ब्रांड ऑनर ने अपने इस फोन को Google Mobile Services के साथ ही लॉन्च किया है।
Honor 8S 2020 को कपंनी द्वारा ट्रेंड में चल रही वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के उपरी हिस्से में ‘यू’ शेप की नॉच मौजूद है। Honor 8S के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बाईं ओर स्थित है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाईं ओर सिम स्लॉट मौजूद है। यह फोन माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम जैक भी सपोर्ट करता है।
Honor 8S 2020
ऑनर 8एस 2020 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को कंपनी द्वारा 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.71-इंच की एचडी+ आईपीस एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ है जो ईएमयूआई 9.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन पावरवीआर जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च होगा 4230एमएएच बैटरी और डुअल कैमरे वाला OPPO A11k, देखें पूरी डिटेल
यूके में Honor 8S 2020 को 3जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो नए ऑनर 8एस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Honor 8S 2020 रियल डुअल सिम फोन है, जिसमें दो सिम स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ ही गूगल मोबाइल सर्विस (GMS) सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी व अनलॉकिंग के लिए ऑनर 8एस 2020 में फेस अनलॉक दिया गया है वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन पावर बैकअप के लिए 3,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Honor 8S 2020 को यूके में नेवी ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : 7,040mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy Tab S6 Lite आ रहा है इंडिया, यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
Honor 8S 2020 को यूनाईटेड किंगडम में 99.99 पाउंड में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 9,500 रुपये है। Honor 8S 2020 इंडिया कब तक आएगा इस बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यह तय है कि भारतीय बाजार में इस फोन की यूके की तुलना में काफी कम ही होगी।