हाल ही में हुआवई ब्रांड आॅनर ने 9 लाइट स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। बेज़ल लेस डिसप्ले, शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन के बदौलत काफी चर्चा में है। हालांकि कंपनी ने इसे पिछले सप्ताह लॉन्च किया था लेकिन आज यह पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में आॅनर 9 लाइट का प्राइस 10,999 रुपये से शुरू है और यह फोन सेल के लिए आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि अभी फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे आॅफर चल रहा है और इस दौरान कंपनी कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई पर फोन को मुहैया करा रही है। फोन के साथ 3,000 रुपये का का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं क्रेडिट या डेविट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। यदि आप फोन पे से पेमेंट करते हैं तो कंपनी 15 फीसदी का कैश बैक दे रही है। यह फोन आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 23 जनवरी को भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। मिलिट्री लेवल की मजबूती के साथ लॉन्च हुआ एलजी एक्स4 प्लस
आॅनर 9 लाइट एक स्लिम डिजाइन वाला फोन है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। वहीं साइड पैनल एल्यूमिनियम का बना है जो बेहतर क्वालिटी का अहसास कराता है। फोन में 5.65-इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले बेज़ल लेस डिसप्ले का उपयोग किया है जो 1080 x 2160 एचडी+ स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। आॅनर 9 लाइट हुआवई के ही हाईसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2.36गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी और 4जीबी मैमोरी वेरियंट के साथ उपलब्ध है और इसमें आपको 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। हालांकि फोन की मैमोरी एक्सपेंडेबल है लेकिन इसका दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां आप सिम और माइक्रोएसडी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं। एप्पल प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक की छूट, आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच और मैक भी सेल में शामिल
आॅनर 9आई में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी उपलब्ध है। आप दोनों कैमरा सेटअप से पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें ले पाएंगे।
यह फोन इमोशन यूआई 8.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 नुगट आधारित है। इसमें होम पैनल पर ही आपको एप्स देखने को मिलेंगे। इस फोन में 3,000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। वहीं दोहरा सिम आधारित इस फोन में आपको 4जी वोएलइटीई के साथ वाईफाई सपोर्ट मिलेगा। वहीं कंपनी ने इसे माइक्रो यूएसबी 2.0 से लैस किया है।