टेक कंपनी Honor ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए अप्रैल महीने में Honor 9A स्मार्टफोन पेश किया था। यह फोन सबसे पहले रूस में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद विश्व के अन्य बाजारों में भी यह फोन सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। वहीं अब भारतीय यूजर्स तक भी इस फोन को पहुॅंचाने के लिए कंपनी ने ऑनर 9ए के इंडिया लॉन्च की घोषणा भी कर दी है। Honor 9A इसी महीने भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा जो आने वाले कुछ ही दिनों में मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Honor 9A को कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ किया जाना शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ‘कमिंग सून’ लिख कर ट्वीट कर दिया है। वहीं दूसरी ओर शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर ऑनर 9ए स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज भी लाईव कर दिया गया है। इस प्रोडक्ट पेज पर फोन की फोटो के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। ऑनर ने लॉन्च डेट से तो पर्दा नहीं उठाया है लेकिन खबर है कि Honor 9A आने वाली 31 जुलाई को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोन का लॉन्च भी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये होगा जो सेल के लिए अमेज़न पर ही उपलब्ध होगा।
Battery woes are a big nay coz we got the power to play!! 💪💪💪Introducing HONOR 9A, the power beast! Launching soon on Amazon India. 🚀#PowerYourPlay
Know more: https://t.co/79rXLp2sdr pic.twitter.com/e5oVILB3p8— Honor India (@HiHonorIndia) July 23, 2020
Honor 9A
ऑनर 9ए के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अंर्तराष्ट्रीय बाजार में इस फोन को ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसे ड्यूड्रॉप का नाम दिया गया है। इस फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 3 पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो पी22 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : मोबाइल इंटरनेट स्पीड टेस्ट में ये रही इंडिया की रैंकिंग, जानें दूसरे देशों का हाल
इंटरनेशनल मार्केट में Honor 9A 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी पावरवीआर जीई8320 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor 9A ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : बड़ी डिसप्ले के साथ Nokia ला रहा बेहद सस्ता फोन, होगा खास
Honor 9A डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ऑनर 9ए में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में इस फोन की कीमत 11,500 रुपये के करीब है। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही स्पेसिफिकेशन और यही प्राइस रेंज देखने को मिलेगी।