Honor अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है जिससे जुड़े कई लीक्स अब तक सामने आ चुके हैं। कंपनी अपनी स्मार्टफोंन की खेप को बढ़ाते हुए Honor 9X और Honor 9X Pro लॉन्च करेगी और इन दोनों ही फोन की डिटेल इंटरनेट पर पहले ही वायरल हो चुकी है। कंपनी ने हालांकि अभी तक अपनी Honor X सीरीज़ के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी थी लेकिन अब Honor द्वारा खुलासा कर दिया गया है कि आने वाली 23 जुलाई को Honor 9X सीरीज़ टेक मंच पर दस्तक दे देगी।
Honor ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 23 जुलाई का चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से कंपनी अपनी Honor X सीरीज़ को दुनिया के सामने पेश करेगी। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि Honor X सीरीज़ में कौन कौन से फोन लॉन्च होंगे लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी की ओर से Honor 9X और Honor 9X Pro स्मार्टफोन पेश किए जाएगे। बता दें कि Honor X सीरीज़ इंडिया में भी आएगी लेकिन इसमें ज़रा वक्त लग सकता है।
Honor 9X
ऑनर 9एक्स की स्पेसिफिकेशन्स को टिपस्टर द्वारा ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया है। गौरतलब है कि इसी टिपस्टर ने पहले Honor 9X Pro की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया था। Honor 9X की बात करें तो सामने आए लीक के अनुसार इस फोन को कंपनी द्वारा 6.5-इंच से लेकर 6.7-इंच तक की डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 9 पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ 7एनएम तकनीक पर बने हुआवई के ही किरीन 810 चिपसेट से लैस होगा।
Honor 9X को इस लीक में ट्रिपल रियर कैमरे से लैस बताया गया है। लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जाएगा। इसी तरह सेल्फी के लिए Honor 9X में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार ऑनर 9एक्स में 3,750एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
Honor 9X Pro
लगे हाथ ऑनर 9एक्स प्रो की भी बात करें तो लीक के मुताबिक यह फोन 6जीबी रैम + 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज, 8जीबी रैम मैमोरी + 128जीबी की इंटरनल मैमोरी तथा 8जीबी रैम + 256जीबी की इंटरनल स्टोरज के तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा तथा सभी वेरिएंट्स एंडरॉयड पाई के साथ हुआवई के किरीन 980 चिपसेट पर काम करेगे। लीक में बताया गया है कि यह फोन 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगा।
लीक में सामने आया है कि यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 4 कैमरा सेंसर्स होंगे जिनमें 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स582 प्राइमरी सेंसर होगा। इसी तरह Honor 9X Pro के रियर कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है।