Honor ने पिछले साल दिवाली से पहले अपने इंडियन फैन्स को तोहफा देते हुए भारतीय बाजार में नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन Honor 8X लॉन्च किया था। यह फोन इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था जो मीड बजट सेग्मेंट में सेल के लिए उपलब्ध है। कंपनी अब इस स्मार्टफोन का नया व अपग्रेडेड मॉडल लाने की तैयारी में है। ऑनर के आगामी डिवाईस Honor 9X को एक चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट पर देखा गया है जिससे पुख्ता हो गया है कि Honor 9X भी अब जल्द ही टेक मंच पर दस्तक दे देगा।
Honor 9X को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट 3C पर देखा गया है। इस वेबसाइट पर ऑनर फोन को हुआवई टेक्नोलॉजी द्वारा शामिल कराया गया है जिसका मॉडल नंबर HLK-AL10 है। माना जा रहा है कि यह डिवाईस ऑनर द्वारा लॉन्च किया जाने वाला स्मार्टफोन Honor 9X ही है। वेबसाइट की लिस्टिंग में हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह बताया गया है कि Honor 9X 10वॉट चार्जर के साथ बिकेगा। यानि फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया जाएगा।
Honor 8X
ऑनर 8एक्स की बात करें तो यह फोन इस समय भारत में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। Honor 8X का सबसे छोटा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे 13,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है तथा Honor 8X के 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Honor 8X स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Honor 8X 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली फुल व्यू 2.0 डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड ओरियो के साथ इमोशन यूआई पर पेश हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के किरीन 710 चिपसेट पर कार्य करता है।

Honor 8X डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर के साथ 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। Honor 8X डुअल सिम फोन है 4जी वोलएटीई के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यह फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है। Honor 8X में पावर बैकअप के लिए इंटेलिजेंट पावर सेविंग टेक्नोलॉजी से लैस 3,750 एमएमएच की बैटरी दी गई है।