91मोबाइल्स ने चीन में ऑनर कंपनी से हुई बातचीत के आधार में पिछले महीने बताया था कि यह टेक कंपनी इंडिया में अपनी ‘एक्स सीरीज़’ का विस्तार करने की योजना बना रही है और इसके तहत ब्रांड का नया स्मार्टफोन Honor 9X लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज ऑनर इंडिया ने भी हमारी खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए ऑफिशियली घोषणा कर दी है कि कंपनी बेहद जल्द भारत में Honor 9X स्मार्टफोन पेश करने वाली है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये ऑनर 9एक्स के लॉन्च की जानकारी दे दी है।
Honor ने ट्वीटर पर टीज़ करना शुरू कर दिया है कि कंपनी भारत में अपनी ‘एक्स सीरीज़’ का नया स्मार्टफोन लाने वाली है। कंपनी ने हालांकि इस आने वाले स्मार्टफोन और इसकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया है कि बेहद जल्द यह नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा। Honor इस आगामी स्मार्टफोन को हैशटैग ItsMyX के साथ ट्वीट कर रही है। बता दें कि ऑनर अपनी एक्स सीरीज़ के तहत Honor 9X के साथ Honor 9X Pro भी लॉन्च कर सकती है और ये फोन इस महीने के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं।
Can’t forget your X? Neither can we. It’s a good thing that we have someone new to fall in love with all over again! #HONOR #ItsMyX pic.twitter.com/5FL1mpFZlk
— Honor India (@HiHonorIndia) January 2, 2020
ऐसी होगी लुक
सबसे पहले तो आपको बता दें कि चीनी मार्केट में Honor 9X और Honor 9X Pro पहले ही लॉन्च किया जा चुके हैं। ये दोनों ही मॉडल बेजल लेस फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किए गए हैं जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करते हैं। दोनों मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर दिया गया है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल से फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा नीचे की ओर Honor की ब्रांडिंग मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के दाएं साईड पैनल पर दिया गया है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Honor 9X सीरीज़ के ये दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। ये स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 10 पर पेश किए गए हैं जो 2.27गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के किरीन 810 चिपसेट पर रन करते हैं। साथ ही ग्राफिक्स के लिए Honor 9X और Honor 9X Pro में जीपीयू टर्बो 2.0 भी दिया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor 9X और Honor 9X Pro के बैक पैनल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों ही फोन मॉडल्स में 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इन दोनों सेंसर्स के साथ ही Honor 9X Pro 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस भी सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इन दोनों ही मॉडल्स में एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है।
Honor 9X और Honor 9X Pro डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करते हैं। सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए जहां Honor 9X सीरीज़ के दोनों ही मॉडल्स साईट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करते हैं वहीं दोनों ही फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही Honor 9X और Honor 9X Pro में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। उम्मीद है कि इंडिया में भी ये फोन इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएंगे।