Honor ने इस हफ्ते की शुरूआत में ही ग्लोबल मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Honor 9X Pro लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन मीड बजट में उतारा गया है जो पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ने की तैयारी कर रही है और इस फोन को Honor 9X Lite नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले ही ऑनर का यह फोन एक पाक्स्तिानी शॉपिंग साइट पर देखा गया था वहीं अब ऑनर 9एक्स लाइट को चीनी बेंचमर्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
Honor 9X Lite को गीकबेंच पर Huawei JSN-L22 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग 25 फरवरी की है जिसे एमएसपी ने स्पॉट किया है। गीकबेंच पर दिखाया गया है कि ऑनर 9एक्स लाइट एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस होगा और फोन में 1.7गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगी। गीकबेंच पर Honor 9X Lite को 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो Honor 9X Lite को सिंगल-कोर में 333 स्कोर और मल्टी-कोर में 1355 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Honor 9X Lite
ऑनर 9एक्स लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच की फुलव्यू डिसप्ले पर बना है जो 91 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सपोर्ट करता है। Honor 9X Lite एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर बना है जो ईएमयूआई 9.0 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में हुआवई का ही किरीन 710 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है जो आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Realme करने वाला है धमाका, 64MP कैमरा और डुअल सेल्फी के साथ 5 मार्च को लॉन्च होगा Realme 6 और 6Pro
पाक्स्तिानी साइट पर भी इस फोन को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है तथा 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor 9X Lite डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनके नीचे फ्लैश लाईट लगी हुई है। कैमरा सेंसर्स के बाईं ओर 48MP AI Camera लिखा हुआ है। यह फोन 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करता है।
लिस्टिंग के अनुसार Honor 9X Lite का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला होगा और पीडीएएफ फीचर सपोर्ट करेगा। वहीं सेकेंडरी सेंसर एक डेफ्थ सेंसर बताया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Honor 9X Lite के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,750एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें : 6 जीबी रैम, 4230एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ OPPO A31 इंडिया में लॉन्च
Honor 9X Lite को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। पाक्स्तिानी शॉपिंग साइट एडवांस स्टोर पर इस फोन की कीमत 31,999 पाक्स्तिानी रूपया दिखाई गई थी जो इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 14,900 रुपये है। बहरहाल यह फोन इंडिया कब तक आएगा इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। वहीं साथ ही सामने आई फोन की स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि भी अभी नहीं की जा सकती है।