Honor ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Honor 9X लॉन्च किया है। यह फोन बड़ी बैटरी के साथ पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है जो 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब ऑनर से जुड़ी खबर आ रही है कंपनी Honor 9X का एक और नया वर्ज़न लाने वाली है जो Honor 9X Lite नाम के साथ मार्केट में लॉन्च होगा। कंपनी द्वारा घोषणा किए जाने से पहले ही Honor 9X Lite का पोस्टर इंटरनेट पर लीक हो गया है जिससे फोन के डिजाईन के साथ ही इसकी अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Honor 9X Lite का पोस्टर इंटरनेट पर शेयर किया गया है जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया है। डिजाईन की बात करें तो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनके नीचे फ्लैश लाईट लगी हुई है। कैमरा सेंसर्स के बाईं ओर 48MP AI Camera लिखा हुआ है। इस फोटो से यह तो साफ हो गया है कि Honor 9X Lite स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा।
Honor 9X Lite का यह प्राइमरी कैमरा सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस होगा। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Honor 9X Lite राउंड कॉर्नर वाला दिखाया गया है तथा फोन के राईट साईड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दिया गया है। लीक हुई फोटो में Honor 9X Lite ग्लॉस बॉडी पर बना दिखाई दे रहा है तथा फोन का कलर ग्रीन है। बहरहाल फोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल के लिए अभी Honor की घोषणा का इंतजार करना होगा।
Honor 9X
ऑनर 9एक्स को कंपनी की ओर 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी फुलव्यू डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 10 पर पेश किया गया है जो 2.27गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के किरीन 710एफ चिपसेट पर रन करता है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इस फोन में जीपीयू टर्बो 3.0 भी मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor 9X ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor 9X में एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है।
Honor 9X डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन 3.5एमएम जैक भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए जहां Honor 9X में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। इसी तरह 3.5एमएम जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ पावर बैकअप के लिए Honor 9X में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
Honor 9X को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।