Honor को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी पिछले साल लॉन्च हुए Honor 8X के अपडेटेड वर्ज़न पर काम कर रही है और ये स्मार्टफोंस Honor 9X तथा Honor 9X Pro नाम के साथ सामने आए हैं। Honor 9X जहां चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट 3C पर देखा गया था वहीं Honor 9X Pro रशियन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ था। इन लिस्टिंग में फोन की उपस्थिति तो दर्ज हो गई थी लेकिन इनकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ था। वहीं आज एक लीक के माध्यम से Honor 9X Pro की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Honor 9X Pro
ऑनर 9एक्स प्रो स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को एक टिपस्टर द्वारा उसके ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इस लीक के मुताबिक Honor 9X Pro को हुआवई के ही किरीन 980 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक में बताया गया है कि यह फोन 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगा। इसके साथ ही लीक में फोन को लेकर खुलासा किया गया है कि Honor 9X Pro तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा।
Rumored Honor 9X (pro) specs
6.5"-6.7" lcd screen ( guess)
48 mp imx582 primary camera with 8 mp swa
2mp macro and 2 mp depth
20w fast charge
4000mAh battery
25mp front cam (punch hole possible)
3d glass design#Honor9XPro— Teme (特米) (@RODENT950) June 17, 2019
Honor 9X Pro के तीन वेरिएंट्स में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज, 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी तथा 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरज बताई गई है। वहीं लीक में सामने आया है कि यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 4 कैमरा सेंसर्स होंगे जिनमें 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स582 प्राइमरी सेंसर होगा। यह भी पढ़ें : Huawei Nova 5 सीरीज के फोन्स में होगा 32MP फ्रंट कैमरा, सामने आया टीजर
इसी तरह Honor 9X Pro के रियर कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। बहरहाल इस लीक में फोन की डिसप्ले और इसके डिजाईन का जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च होगा।
कीमत
Honor 9X Pro की कीमत की बात करें तो सामने आए लीक के अनुसार फोन का 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1899 युआन में लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 19,000 रुपये के करीब होगी। इसी तरह फोन के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2199 युआन तथा 8जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी वाले सबसे बड़े वेरिएंट को 2499 युआन में लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों कीमतें इंडियन करंसी अनुसार 21,100 रुपये और 25,100 रुपये के करीब होगी।
Honor 20 सीरीज़
लगे हाथ आपको बता दें कि Honor ने हाल ही में भारत में अपनी Honor 20 सीरीज़ को लॉन्च किया है। इस सीरीज़ के तहत Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। Honor 20i को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आज से देश में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। वहीं Honor 20 को 32,999 रुपये तथा Honor 20 Pro को 39,999 रुपये की कीमत पर 25 जून से खरीदा जा सकेगा। ये तीनों ही फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।