Huawei के सब-ब्रांड Honor ने MWC 2022 के दौरान अपनी फ्लैगशिप Honor Magic 4 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ऑनर ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Honor Magic 4 और Magic 4 Pro को क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि Honor एक बार फिर से फ्लैगशिप सेग्मेंट में वापसी करने के दमदार मोड में है। यहां हम आपको Honor Magic 4 और Magic 4 Pro दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Honor Magic 4, Magic 4 Pro की कीमत
Honor Magic 4 स्मार्टफोन को कंपनी ने 899 यूरो (करीब 76,100 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 1,099 यूरो (करीब 93,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। Honor Magic 4 सीरीज के स्मार्टफोन ब्लैक, स्यान, गोल्ड, व्हाइट और ओरेंज कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। इस स्मार्टफोन का Orange कलर मॉडल वेगन लेदर बैक के साथ पेश किया गया है। वहीं अन्य मॉडल ग्लास बैक पैनल के साथ पेश किए गए हैं।
Honor Magic 4 Pro स्पेसिफिकेशन्स
#ThePowerofMagic is simply a veil that we’ll be lifting off of the #HONORMagic4Pro, fitted out with dual Ultra Fusion Photography, a roaring Snapdragon 8 gen 1 chip, Dual 100W HONOR SuperCharge abilities & a Quad-Curved Display LTPO 1920Hz PWM. ❤️ if you’re ready for the magic! pic.twitter.com/GNuw6r0qaN
— HONOR (@Honorglobal) February 28, 2022
Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जिसमें दमदार मोबाइल गेमिंग के लिए GPU Turbo X टेक चिपसेट दिया है जो सुपर रेंडरिंग ऑफर करता है। ऑनर का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Magic UI 6.0 पर रन करता है। Magic 4 Pro स्मार्टफोन में 4,600 mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड चार्ज और वायरलेस SuperCharge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन में क्वाड कर्व 6.81-इंच का LTPO OLED पैनल दिया गया है जिसका रेजलूशन 1224 x 2664 पिक्सल है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो 1Hz से 120Hz के बीच में स्केल किया जा सकता है। यह LTPO डिस्प्ले के साथ 1920Hz Pulse-Width Modulation (PWM) डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360Hz है और यह HDR इफ़ेक्ट सपोर्ट करता है।
Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 50 MP अल्ट्रा वाइड शूटर लेंस और 64 MP का पेरिस्कोप लेंस दिया है जो 100x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 12 MP का सेल्फी कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन में फ्यूजन फोटोग्राफी फीचर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन AI Color और Movie Master, 60fps पर 4K video रिकॉर्डिंग जैसे कैमरा फीचर सपोर्ट करता है। Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
Honor Magic 4 स्पेसिफिकेशन्स
Honor Magic 4 स्मार्टफोन को भी क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इस फोन में भी प्रो जैसा GPU टेक दिया गया है। Honor Magic 4 स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही Honor Magic 4 स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन भी Android 12 पर आधारित Magic UI 6.0 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन धांसू स्पेसिफिकेशन्स और शानदार प्रीमियम डिजाइन के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Honor Magic 4 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह प्रो मॉडल की तरह ही है। हालांकि डिस्प्ले का रेजलूशन थोड़ा कम जरूर है। Honor Magic 4 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस Honor Magic 4 Pro की तरह ही है। लेकिन Honor Magic 4 स्मार्टफोन में 64MP के पेरिस्कोप कैमरा लेंस की जगह 8 MP का 50x डिजिटल जूम वाला कैमरा सेंसर दिया गया है। Honor Magic 4 स्मार्टफोन स्मार्टफोन में 12 MP का कैमरा लेंस दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F23 स्मार्टफोन Snapdragon 765G प्रोसेसर और 48MP कैमरा के साथ भारत में जल्द कर सकता है एंट्री, जानें कब होगा लॉन्च और कीमत