पिछले कई दिनों से हुआवई ब्रांड आॅनर के एक फोन को लेकर चर्चा जारी थी। वहीं आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने आॅनर मैजिक को लॉन्च कर दिया हैं हालांकि फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। चीन में आॅनर मैजिक को 3,699 यूआन में लॉन्च किया गया है जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 36,000 रुपये है।
आॅनर मैजिक को कंपनी ने खास फीचर से लैस किया है। फोन इंटेलिजेंट सेंसर एंड रिकॉग्नाइजेशन तकनीक है जो आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखता है। इतना ही नहीं इस फोन को विसस्क्रीन तकनीक से लैस किया गया है जिसके माध्यम से आपका फेस देखकर ही फोन अनलॉक हो जाएगा। इस फोन मे इतने ही यूनिक फीचर उपलब्ध नहीं हैं बल्कि जब आप इसे पॉकेट में रखेंगे तो खुद ही स्क्रीन आॅफ हो जाएगा और स्क्रीन लॉक हो जाएगा।
ब्लैकबेरी नहीं करेगा स्मार्टफोन का निर्माण
आॅनर मैजिक में फेसकोड इंटेलिजेंस फीचर है। यह तभी नोटिफिकेशन दिखाएगा जब यूजर का फेस देखेगा। कोई और आपके फोन का नोटिफिकेशन नहीं देख सकता। इसके साथ ही फोन में बेहतर गूगल नाउ इंटीग्रेशन भी मिलेगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.09-इंच की स्क्रीन है। फोन में 440×2560 पिक्सल रेजल्यूशन वाला क्वाड एचडी 3डी कर्व्ड डिसप्ले है। हुआवई आॅनर मैजिक को किरीन 950 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में 1.8गीगाहर्टज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) के फीचर्स लीक, 16एमपी फ्रंट कैमरे से होगा लैस
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है। इसके साथ ही फोन में आॅनर यूआई देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए आॅनर मैजिक में 2,900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 20 मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।
वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी, जीपीआरएस, ऐज और ब्लूटूथ उपलब्ध है।