फोल्डेबल फोन की बात आते ही सैमसंग के Foldable Phone का जिक्र जरुर होता है। लेकिन, अब Samsung Galaxy Z Fold सीरीज को टक्कर देने के लिए फोन बनाने वाली फेमस कंपनी Honor ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Honor Magic V लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन आपको आकर्षित करने के लिए काफी है। वहीं, इस समय मार्केट में मौजूद सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 से इसकी टक्कर होगी। अगर बात करें Honor Magic V की तो इस फोन में दो डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
HONOR Magic V का डिजाइन
अगर बात करें इस फोन के डिजाइन की तो कंपनी ने इस फोन को डिसप्ले के साथ पेश किया है। डिवाइस की बाहरी डिसप्ले के लिए कर्व्ड नैनोक्रिस्टल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो डिवाइस को 5 गुना बेहतर एंटी-ड्रॉप परफॉर्मेंस देता है। साथ ही लचीलेपन को दर्शाने के लिए कंपनी ने लॉन्च के समय मैजिक V को एक-दो बार गिराकर भी दिखाया। HONOR का कहना है कि यह एयरोस्पेस-ग्रेड कंटेंट से बना है। जब फोल्ड किया जाता है, तो फ्रेम के बीच थोड़ा बी अंतर होता है, जिसने HONOR मैजिक V को अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने का खिताब हासिल करने में मदद की है, जिसकी फोल्डेड मोटाई 14.3mm और अनफोल्डेड थिकनेस 6.7mm है। इसे भी पढ़ें: Honor X30 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 चिपसेट, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च
HONOR Magic V का डुअल डिसप्ले
HONOR Magic V में दो डिसप्ले हैं। इस फोन के इंटरनल डिसप्ले की बात करें तो इसका साइज 7.9 इंच का है और इसका रिज़ोल्यूशन 2272 x 1984 पिक्सल है। वहीं, यह डिसप्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 10:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। जबकि फोन के अंदर OLED डिसप्ले 6.45 इंच का मिलता है। वहीं, एक्सटर्नल डिसप्ले का रिज़ोल्यूशन 2560 x 1080 पिक्सल है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है।
HONOR Magic V का प्रोसेसर और बैटरी
फोन में क्वालकॉम का 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 5G SoC दिया गया है। इसके एआई प्रदर्शन में 300% की वृद्धि का दावा किया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 4750mAh की बैटरी दी गई है जो कि जो66W वायर्ड सुपरचार्ज को सपोर्ट करती है कंपनी का दावा है कि फोन को केवल 15 मिनट में जीरो से 50 परसेंट चार्ज किया जा सकता है।
HONOR Magic V का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 50 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 42 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसे भी पढ़ें: HONOR Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन सस्ते कीमत में प्रीमियम डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
लेटेस्ट वीडियो
HONOR Magic V का प्राइस
हॉनर मैजिक वी को कंपनी ने टाइटेनियम सिल्वर, ब्लैक, बर्न ऑरेंज कलर में पेश किया है। वहीं, कीमत की बात करें तो इसका प्राइस CNY 9,999 (लगभग 1,16,033 रुपए) से शुरू होता है और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस CNY 10,999 (लगभग 1,27,625 रुपए) तक जाता है। चीन में इस फोन की पहली बिक्री 18 जनवरी को होगी। चीन के बाहर दूसरे देशों में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।