भारतीय मार्केट में Huawei की सब-ब्रांड कंपनी Honor ने Honor 20 सीरीज के साथ Honor Pad 5 से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने Honor Pad 5 को 8-इंच और 10-इंच साइज में पेश किया गया है जो कि Glacial Blue कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट पर जुलाई में सेल किया जाएगा।
8-इंच टैबेलट को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपए और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपए है। वहीं, 10-इंच टैबलेट के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। इसे भी पढ़ें: Honor 20 और Honor 20 Pro भारत में हुए लॉन्च, फीचर्स ऐसे की कर देंगे हैरान
Honor Pad 5 के 8-इंच और 10-इंच फुल एचडी 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन है। वहीं, 8-इंच टैबलेट में किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 10-इंच टैबलेट किरिन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोन एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ मैजिक यूआई 2.0 पर कार्य करता है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 5,100एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: 32MP सेल्फी कैमरे और बड़ी डिसप्ले के साथ भारत आया Honor 20i, जानें कीमत
फोटोग्राफीके लिए Honor Pad 5 8-इंच में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, Honor Pad 10.1-इंच में रियर पर 8-मेगापिक्सल ऑटोफोक्स कैमरा के साथ फ्रंट में 2-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।