Honor ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में एक नया मोबाइल फोन पेश किया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसने Honor Play5 Vitality Edition नाम के साथ एंट्री ली है। इस मोबाइल फोन को Honor Play5 Youth Edition का भी नाम दिया गया है। ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन को फिलहाल चीनी बाजार में उतारा है जो मई महीने में लॉन्च हो चुके Honor Play5 का दूसरा वर्ज़न है। चलिए आगे जानते हैं इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में और क्या है इस फोन में खास।
Honor Play 5 Youth Edition की स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर ने अपने इस फोन को पंच-होल डिजाईन पर पेश किया है जो ‘पिल’ शेप में है। यह स्मार्टफोन 2376 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। ऑनर प्ले5 यूथ एडिशन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.4 प्रतिशत का है तथा यह फोन Midnight Black और Aurora Blue कलर में बाजार में उतारा गया है। यह भी पढ़ें : धमाल मचाने आया ओपो का नया 5G फोन OPPO A56, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे दिल को खुश कर देने वाले फीचर्स
Honor Play5 Youth Edition एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मैजिक यूआई 4.2 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 2 जीबी की वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है। चीन में यह फोन 128 जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा।
फोटोग्राफी के लिए यह ऑनर फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo ला रही है 8GB RAM वाला नया स्मार्टफोन, ‘Y’ Series में होगी धांसू एंट्री
Honor Play5 Youth Edition स्मार्टफोन 5G SA/NSA और Dual 4G VoLTE सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 66वॉट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,300एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।
Honor Play 5 Youth Edition की कीमत
चीन में यह ऑनर मोबाइल दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 1799 युआन है। इसी तरह Honor Play5 Youth Edition का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है और इसका प्राइस 1999 युआन है। ये कीमतें इंडियन करंसी अनुसर क्रमश: 21,100 रुपये और 23,400 रुपये के करीब हैं।