लंबे समय से चर्चा थी कि हुआवई की सब ब्रांड कंपनी आॅनर जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वी10 पेश करेगी। वहीं आज आॅनर ने अपने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। फोन का ग्लोबल लॉन्च जहां 5 दिसंबर को लंदन में किया जाएगा वहीं आज आॅनर वी10 को चीनी में आॅफिशियल कर दिया गया है। इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स व कीमत के साथ आॅनर की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जनवरी माह में यह फोन भारतीय बाजार में दस्तक देगा।
क्या 30 नवंबर को शाओमी लॉन्च करेगी रेडमी 5ए ?
वीमॉल डॉट कॉम पर आॅनर वी10 को रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट किया गया है। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 1080×2160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99 इंच की फुलएचडीप्लस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन ईएमयूआई 8 आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश हुआ है जो आॅक्टाकोर किरीन 970 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस फोन को 4जीबी और 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी72 दिया गया है। आॅनर ने अपने इस फोन को एआई फीचर्स से लैस किया है।
फोटोग्राफी के लिए आॅनर वी10 के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
सिर्फ 6,999 रुपये में इंटेक्स ने लॉन्च किया डुअल सेल्फी कैमरे वाला 4जी स्मार्टफोन
4जी वोएलटीई व ओटीजी सपोर्ट के साथ ही इस फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,750एमएएच की बैटरी मौजूद है। चीनी वेबसाइट पर इस फोन के 4जीबी रैम की कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 26,500 रुपये तथा 6जीबी रैम के कीमत 29,500 रुपये के करीब बताई गई है। भारत में यह फोन किस स्पेसिफिकेशन्स के साथ कितनी कीमत पर आएगी इसके लिए नए साल का इंतजार करना होगा।