पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने पैरेंट कंपनी Huawei से अलग होने के बाद अपना पहला स्मार्टफोन हॉनर वी40 को चीन की टेक मार्केट में पेश कर दिया है। याद दिला दें कि Huawei ने अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण अपने हॉनर ब्रांड को बेच दिया था। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि हॉनर वी 40 ग्लोबल वेरिएंट (जिसे हॉनर व्यू 40 कहा जा रहा है) गूगल प्ले सर्विसेज के साथ आ सकता है। फोन लुक और स्पेसिफिकेशंस के मामले में काफी शानदार है। याद दिला दें कि ऑफिशियल होने से पहले ही हैंडसेट JD.com, Tmall, Suning जैसी ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गाया था। चलिए अब बिना देर करे आगे आपको फोन के बारे में सभी जानकारी देते हैं।
लुक व डिजाइन
सबसे पहले बात करें फोन के डिजाइन की तो इसे बेजल लैस डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। हैंडसेट के फ्रंट में पिल शेप वाले मॉड्यूल में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का लेफ्ट डिसप्ले कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है। वहीं, राइट की ओर न के बराबर बेजल हैं। हालांकि, फोन के टॉप और बॉटम में थोड़े बेजल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा रियर पर वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप को देखने में ऐसा लगेगा कि फोन में मल्टीपल कैमरा सेंसर हैं। लेकिन, फोटोग्राफी के लिए सिर्फ तीन कैमरा ही रियर पर कंपनी ने प्लेस किए हैं। इसके अलावा बाकि फ्लैश लाइट और दूसरे सेंसर हैं। इसे भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरा के साथ आया Honor 10X Lite, क्या दे पाएगा Samsung को चुनौती?
डिसप्ले
Honor V40 में कंपनी ने 6.72-इंच फुल एचडी+ OLED वॉटरफॉल डिसप्ले दिया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन का डिसप्ले 1236 x 2679 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर बेस्ड है। इतना ही नहीं स्क्रीन 80-डिग्री सूपर लार्ज, P3 वाइड कलर gamut, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ TUV Rheinland ग्लोबल आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन 2.0 से लैस है।
प्रोसेससर
प्रोसेसिंग के लिए फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का डायमनसिटी 1000+ चिपसेट दिया गया है। बता दें कि मीडियाटेक का यह चिपसेट 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रेनो5 प्रो में माली जी77 एमसी9 जीपीयू दिया गया है।
कैमरा
Honor V40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर है जो कि RYYB अल्ट्रा-लाइट-सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। वहीं, फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर क्लोज-अप शॉट्स के लिए दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में एलईडी फ्लैश और लेजर ऑटोफोक्स है जो कि कैमरा मॉड्यूल में ही प्लेस है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग और शानदार बनाने के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 16MP डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 4 जीबी रैम, 4000एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे के साथ Honor 30i हुआ लॉन्च
बैटरी और कनेक्टिविटी
Honor V40 में 4,000mAh की बैटरी पावर बैकअप के लिए दी गई है जो कि 66W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a / b / g / n / ac / 6 ब्लूटूथ 5.1, NFC, और GPS शामिल हैं।
कीमत
8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले Honor V40 5G वेरिएंट की कीमत RMB 3,599 (लगभग 40,600 रुपए) है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 3999 (लगभग 45,200 रुपए) है। फोन चीन में पहले से ही उपलब्ध है और नाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Hamako firi me