ऑनर ने कल ही अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपना नया हाईएंड स्मार्टफोन ऑनर व्यू 20 लॉन्च किया है। ऑनर व्यू 20 फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है जो आने वाली 29 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीन में ऑफिशियल होने की वजह से ऑनर व्यू 20 के सभी फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। शानदार लुक व दमदार प्रोसेसर वाले इस फोन का इंतजार इंडियन फैन्स द्वारा भी किया जा रहा है। लेकिन आज लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत का खुलासा हो गया है।
ऑनर व्यू 20 आने वाली 29 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। लेकिन फोन लॉन्च से पहले ही एक टेक वेबसाइट ने इस फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि 29 फरवरी को भारत में दस्तक देने वाला ऑनर का आगामी स्मार्टफोन व्यू 20 देश में 35,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार ऑनर व्यू 20 मीडनाईट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में पेश किया जाएगा तथा अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव बिकेगा।
व्यू 20 की कीमत का खुलासा करते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि 35,999 रुपये वाले फोन के वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी दी जाएगी तथा यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1080×2310 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया गया हैं। फोन की डिसप्ले पर उपरी दाईं ओर एक छोटा सा छेद दिया गया है और इसी छेद में सेल्फी कैमरा मौजूद है।
ऑनर व्यू 20 एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर भारत में पेश किया जाएगा तथा 7एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ यह फोन हाइसिलिकॉन किरीन 980 चिपसेट पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर तथा 12-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसिंग व 3डी डिटेक्शन तकनीक वाला सेकेंडरी कैमरा सेंसद दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
ऑनर व्यू 20 फेस अनलॉकिंग फीचर सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। ऑनर की ओर से अभी तक व्यू 20 की कीमत और इस फोन की उपलब्धता को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यदि सच में यह फोन 35,999 रुपये की कीमत पर भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है तो यह वनप्लस और सैमसंग जैसे ब्रांड के लिए कड़ी टक्कर बनने वाला है।
लॉन्च से पहले देखें ऑनर व्यू 20 की फुल लुक और फीचर्स :- क्लिक करें