हुआवई की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने नए साल की शुरूआत अपने बेहद ही आर्कषक और दमदार स्मार्टफोन ऑनर व्यू 20 से की थी। ऑनर ने व्यू 20 के रूप में अपना पहला पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश किया था, जो न सिर्फ लुक में बेहद अटरेक्टिव है बल्कि स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी बेहद ताकतवर है। ऑनर की ओर से यह फोन पेरिस में लॉन्च किया गया था जिसमें आज भारत में भी दस्तक दे दी है। ऑनर का यह शानदार स्मार्टफोन ऑनर व्यू 20 आज भारत में लॉन्च हो गया है।
ऑनर की ओर से व्यू 20 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत जहां 37,999 रुपये रखी गई है वहीं ऑनर व्यू 20 के 8जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 45,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऑनर व्यू 20 को कंपनी ने अमेज़न एक्सक्लूसिव रखा है। यह फोन कल से ही इसी वेबसाइट पर अपनी पहल सेल के लिए उपलब्ध होगा।
व्यू 20 कंपनी का पहला पंच-होल डिसप्ले वाला फोन है। फोन की डिसप्ले पर उपरी दाईं ओर एक छोटा सा छेद दिया गया है और इसी छेद में सेल्फी कैमरा मौजूद है। व्यू 20 को 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली 6.4-इंच की डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 1080×2310 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने अपने फोन को लेयर से प्रोटेक्ट किया है।
शाओमी को मिला सैमसंग का करारा जवाब, लॉन्च हुआ 4जीबी रैम और 5000एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम20
ऑनर व्यू 20 एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर पेश किया गया है जो 7एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हाइसिलिकॉन किरीन 980 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी76 एमपी10 जीपीयू दिया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ऑनर व्यू 20 विश्व का पहला 48-मेगापिक्सल एआई कैमरे वाला फोन है। फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर तथा 12-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसिंग व 3डी डिटेक्शन तकनीक वाला सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
3जीबी रैम पर लॉन्च हुआ लावा का नॉच डिसप्ले वाला फोन ज़ेड92, कीमत सिर्फ 9,999 रुपये
ऑनर व्यू 20 के बैक पैनल पर जहां सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ ही डुअल सिम सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए ऑनर व्यू 20 में फास्ट चार्जिंग वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।